कूचबिहार। कोतवाली थाने की पुलिस ने कूचबिहार एक नंबर प्रखंड के घुघुमारी क्षेत्र में चोरी का एक ट्रक, एक कार व एक मोटरसाइकिल जब्त की। इन वाहनों के साथ तीन अलग अलग नंबर प्लेट जब्त किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक अनूप जायसवाल ने बताया कि सूचना के आधार पर बुधवार रात विशेष अभियान चला कर इन वाहनों को जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में धलुआबाड़ी के निवासी लिटन दे को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस छापेमारी की भनक लगते ही गिरोह के अन्य सदस्य भागने में सफल रहे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गुरुवार को उसे अदालत में पेश किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में लेने के लिए आवेदन किया गया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal