सिद्धार्थनगर। काठमान्डू एयरपोर्ट पर अरेबिया से आये गोपाल बहादुर शाही को पुलिस ने से 33 किलो सोने के बिस्कुट को बरामद कर हिरासत में ले लिया ।
दुबई से आया सोना कस्टम जांच के बाद टैक्सी में लोड होकर जब त्रिभुवन एयरपोर्ट से अभी 5 किलो मीटर पर ही पहुंचा था।
नेपाल पुलिस की सीआईबी ने टैक्सी चालक को पकड़ कर करीब एक अरब की कीमत वाले इन बिस्कुट को बरामद कर लिया ।
काठमाण्डू हवाई अड्डे पर पुलिस चेकिंग के दौरान गोपाल बहादुर शाही के पास से 33 किलो सोने से भरा बैग बरामद कर उनके निशान देही पर दो युवकों को मोरंग निवासी दिनबंधु थापा, धनुषा निवासी सन्तोष काफ्ले शाही को पुलिस ने हिरासत में लिया है ।
ब्यूरो चीफ डीआईजी नवराज सिलवाल ने बताया कि दुबई से ही मुखबिर ने सूचना दी थी और इसके बाद पुलिस टीम ने पूरे एयरपोर्ट एरिया की नाकेबन्दी कर दी थी। बताया जा रहा है कि यह सोना दुबाई से नेपाल के रास्ते भारत जाने वाला था।
पुलिस ने 244 पीस सोने के बिस्कुट और 18 पीस सिकड़, 11 पीस अंगुठी सहित 33 किलो दुब्ई मार्का सोना बरामद हुआ है। पकड़े गए टैक्सी चालक गोपाल बहादुर शाही से पूछताछ हो रही है । सोना किसका है? जांच हो रही है ।