उत्तर प्रदेश शासन ने प्रदेश के विभिन्न औद्योगिक विकास प्राधिकरणों और अन्य एजेंसियों से संबंधित समीक्षा याचिकाओं की सुनवाई के लिए तीन आईएएस अधिकारियों की तैनाती का आदेश दिया है।
ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (GNIDA) के मामलों की समीक्षा के लिए सचिव IAS अभिषेक प्रकाश को नियुक्त किया गया है। वहीं, नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (NOIDA) और गीडा के मामलों की समीक्षा की जिम्मेदारी IAS राम्या आर को दी गई है। इसके अतिरिक्त, यमुना एक्सप्रेस वे अथॉरिटी (YEA) एवं यूपीसीडा के मामलों की समीक्षा के लिए IAS पीयूष वर्षा को नियुक्त किया गया है।
इससे पहले इन सभी समीक्षा याचिकाओं की सुनवाई एक ही आईएएस अधिकारी, IAS अनिल कुमार सागर द्वारा की जाती थी। लेकिन अब सरकार ने इन कार्यों को अलग-अलग आईएएस अधिकारियों को सौंपने का निर्णय लिया है।