बुराड़ी में एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत के मामले में बहेद हैरान करने वाली बात सामने आई है। मरने वालों में शामिल ललित परिजनों से कहता था कि उसके शरीर में पिता की आत्मा आती है।
मंदसौर केस : सिर्फ 10 दिनों में कोर्ट में चालान पेश करने की तैयारी
मंदसौर। बालिका से सामूहिक दुष्कर्म मामले में एसआईटी ने जरूरी साक्ष्य जुटा लिए हैं। 5-6 जुलाई तक चालान कोर्ट में पेश करने की तैयारी है। यदि ऐसा होता है तो घटना के 9-10 दिनों में ही कोर्ट पहुंचने वाला यह बिरला मामला होगा। लोगों की नाराजगी देखते हुए कोशिश यह भी होगी ट्रायल एक महीने में ही पूरा हो जाए।
मानसून सत्र में विपक्ष ला सकता है सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव : सिंघवी
नई दिल्ली। संसद का मानसून सत्र एक बार फिर बड़े हंगामे का गवाह बन सकता है। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा है कि बजट सत्र के दौरान विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव ला सकता है। मुद्दे बहुत सारे हैं, जिन पर सरकार को घेरा जा सकता है।
कैलास मानसरोवर की यात्रा पर गए कर्नाटक के 290 तीर्थयात्री नेपाल में फंसे
बेंगलुरु। कर्नाटक से कैलास मानसरोवर यात्रा पर गए 290 तीर्थयात्री नेपाल के सिमकोट में भारी बारिश के बीच फंस गए हैं। सभी तीर्थयात्री सुरक्षित हैं, लेकिन प्रदेश सरकार ने नेपाल के दूतावास से मदद मांगी है।
तेज प्रताप के फेसबुक पोस्ट पर गरमाई राजनीति, कहा ‘हैक हो गया था अकाउंट’
पटना। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार में फिर तकरार के हालात हैं। अपनों से खफा लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने पहले राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान किया, लेकिन कुछ ही देर बाद एक और पोस्ट करते हुए लिखा कि मेरा अकाउंट हैक हो गया था।
ब्रिटिश रक्षा मंत्री का आरोप, सीतारमण के व्यवहार को देख वार्ता को किया रद्द
लंदन। ब्रिटिश रक्षा मंत्री गेविन विलियमसन पर अपनी भारतीय समकक्ष निर्मला सीतारमण को महत्व न देने का आरोप लगा है। इसके चलते विलियमसन कैबिनेट के अपने साथियों के निशाने पर आ गए हैं। सीतारमण हाल में ब्रिटेन-भारत सप्ताह में भाग लेने के लिए लंदन गई थीं।
सिवनी जिले में सीताफल और अमरूद के पत्ते खाकर बच्चे मिटा रहे भूख
घंसौर/सिवनी। एक परिवार के बच्चे अमरूद व सीताफल के पत्ते खाकर अपना पेट भर रहे हैं। इसका एक वीडियो वायरल हुआ है। अब मामला उजागर होने के बाद अधिकारियों ने वायरल वीडियो में पत्ते खा रहे बच्चे को मानसिक रूप से कमजोर बता दिया है। यह मामला सिवनी जिले के घंसौर के काछीबुधवारा गांव के मरावी परिवार का है।
गंदे नाली के पानी में लेटकर नेता ने की वोट अपील, वायरल हुआ वीडियो और तस्वीरें
कराची। चुनाव आते ही नेता जनता को लुभाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं। लेकिन एक नेता ने जो तरीका अपनाया है, वह शायद अब तक का सबसे अजीबोगरीब तरीका है। एक नेता ने नाली के गंदे पानी में लेट-लेटकर वोट अपील की है। यह नेता पाकिस्तान का है। पाकिस्तान के कराची में एक निर्दलीय उम्मीदवार ने गंदी नालियों के पानी में लेटकर जनता को विश्वास दिलाने की कोशिश की कि वह उनके लिए सही उम्मीदवार है। इस नेता का नाम है अयाज मेमॉन मोतीवाला।
महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर की नौकरी खतरे में, डिग्री पर उठे सवाल
मोगा। भारत की स्टार महिला क्रिकेटर और हरमनप्रीत कौर को एक बड़ा झटका लगा है। अर्जुन पुरस्कार विजेता हरमनप्रीत के बीए के सर्टिफिकेट पर पंजाब पुलिस ने जांच के बाद सवाल उठा दिए हैं। पुलिस ने इसे नकली बताया है। इस स्थिति में हरमनप्रीत कौर को डीएसपी का गंवाना पड़ सकता है। हरमनप्रीत ने इसी साल रेलवे की नौकरी छोड़ कर पंजाब पुलिस में डीएसपी के पद पर ज्वाइन किया था। दूसरी तरफ उनके पिता ने कहा है कि हरमनप्रीत की डिग्री बिल्कुल असली है।
FIFA WC : जापान को 3-2 से हराकर बेल्जियम क्वार्टर फाइनल में
नई दिल्ली। फीफा फुटबॉल विश्व कप 2018 के नॉकआउट राउंड में जापान का मुकाबला बेल्जियम के साथ हुआ। इस बेहद रोमांचक मुकाबले में बेल्जियम ने जापान को 3-2 से हराकर पहली बार विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने का सपना तोड़ दिया। विश्व कप में ये तीसरा मौका है जब बेल्जियम ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। 1970 के बाद विश्वकप में यह पहला मौका है जब नॉकआउट दौर में किसी टीम ने दो गोल से पिछड़ने के बाद वापसी कर मैच जीता। अब बेल्जियम का क्वार्टर फाइनल में मुकाबला पांच बार की चैंपियन ब्राजील से होगा।