मुरादाबाद। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) हिमांशु शेखर उपाध्याय ने शुक्रवार को बताया कि आम दिल्ली मंडल पर दिल्ली-अंबाला खंड पर ढोला माजरा स्टेशन पर लूप लाइनों के विस्तार के संबंध में बिजली और यातायात ब्लॉक होगा। जिसके कारण 32 ट्रेनें अस्थायी रूप से रद्द, परिवर्तित, पुनर्निर्धारित, विनियमित रहेंगी। जिसमें तीन ट्रेनें कैंसिल रहेंगे दो ट्रेनों को डायवर्सन करके 15 ट्रेनों को रीशेड्यूलिंग और 12 ट्रेनों को रेगुलेशन करके चलाया जाएगा।
सीपीआरओ हिमांशु शेखर ने आगे बताया कि ट्रेन संख्या 04596 अंबाला कैंट कुरुक्षेत्र मेमू व 04595 कुरुक्षेत्र अंबाला कैंट में 21 और 22 सितंबर को कैंसिल रहेगी। 0140 अंबाला कैंट कुरुक्षेत्र मेमू 23 सितंबर को कैंसिल रहेगी। ट्रेन संख्या 14717 बीकानेर हरिद्वार एक्सप्रेस 20 सितंबर को रोहतक, दिल्ली जंक्शन से गाजियाबाद हाेते हुए सहारनपुर जंक्शन से हरिद्वार होकर चलेगी। ट्रेन संख्या 12460 अमृतसर न्यू दिल्ली एक्सप्रेस 21 और 22 सितंबर को लुधियाना दूरी जलजींद से पानीपत होते हुए चलेगी।
उन्होंने आगे बताया कि ट्रेन संख्या 12379, 12751, 12925, 20 सितंबर को रीशेड्यूल होकर चलेगी। ट्रेन संख्या 22488, 22478, 12046, 15708, 12926, 12925 21 सितंबर को, 22488, 22478, 12046, 15708, 12926, 22430, 23 सितंबर को रीशेड्यूल होकर चलेगी। ट्रेन संख्या 20977, 22430, 22125, 15707, 22685, 21 सितंबर को रेगुलेट की गई हैं। ट्रेन संख्या 20977, 22430, 12752, 12983, 19411, 22 सितंबर को, 12715 और 14507, 23 सितंबर को रेगुलेट की गई हैं।
ALSO READ: बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के दो स्टार्टअप्स का उप्र इंटरनेशनल ट्रेड शो-2024 में चयन
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal