मुंबई । खूबसूरती की मूरत बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ जिन्हें लोग शीला के नाम से भी जानते हैं। आज 16 जुलाई को 33 वां कैटरीना का जन्मदिन है। इस खास मौके पर बीते रात एक पार्टी ऑर्गनाइज की गई। जिसमें बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियां जैसे करन जौहर, आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा, अर्जुन कपूर, आदित्य रॉय कपूर, डायरेक्टर कबीर खान, डायरेक्टर अली अब्बास जफर, फिल्ममेकर विकास बहल, सलमान की बहन अलविरा खान समेत कैटरीना के फैमिली मेंबर्स इसमें शामिल हुए। हालांकि, कैफ की इस जन्मदिन पार्टी में उनके दोनों एक्स-ब्वॉयफ्रेंड्स रणबीर कपूर और सलमान खान नजर नहीं आए।
फेसबुक पर जुड़ते ही किया वीडियो शेयर-
33वें बर्थडे के मौके पर कैटरीना ने फेसबुक पर जुड़ते ही अपना एक हॉट और ग्लैमरस वीडियो फैन्स के साथ शेयर किया। इस वीडियो में सफेद टैंक टॉप और डेनिम शॉर्ट्स पहने कैटरीना ने अपने प्रशंसकों को अच्छी तरह व्यवहार करने और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए कहा। कैटरीना ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर लगाई है। अभी तक करीब 36 लाख लोग कैटरीना के इस पेज को लाइक कर चुके हैं। वीडियो में कैफ बेहद खूबसूरत लग रही है।
फिल्म ‘‘बूम’’ से हुई बॉलीवुड करियर की शुरूआत-
कैटरीना ने फैन्स को खास मैसेज भी दिया है। केट ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। 1983 को होन्ग कोंग में जन्मी कैटरीना ने मॉडलिंग की दुनिया में पहचान बनाने के बाद ही बॉलीवुड में कदम रखा। वैसे, मॉडलिंग के दिनों में कैटरीना काफी अलग दिखती थीं और समय के साथ वो और ज्यादा स्टाइलिश और ग्लैमरस होती गईं। लंदन में रहते हुए कैटरीना ने मॉडलिंग शुरु की थी। 14 साल की उम्र में उन्होंने गहनों की एक कंपनी के लिए मॉडलिंग की। लंदन में ही फिल्ममेकर कैजाद गुस्ताद ने उन्हें एक फैशन शो में देखा और बाद में अपनी फिल्म ‘‘बूम’’ के लिए साइन कर लिया। फिल्म फ्लॉप रही, लेकिन वे फिल्ममेकर्स की नगरों में आ गईं। कोका-कोला, एलजी, फेविकोल, सैमसंग, एतिहाद एयरवेज, ओले, पेंटीन, नक्षत्र, टाइटन वॉच, वीट, लक्स सोप समेत कई ब्रांड्स का चेहरा कैटरीना बनीं। कैटरीना के करियर की अन्य फिल्मों में अपने रेस, न्यूयॉर्क ब्लू, अजब प्रेम की गजब कहानी, राजनीति, जिंदगी ना मिलेगी दुबारा, मेरे बद्रर की दुल्हन, जब तक है जान, धूम 3, बैंगबैंग मंे बेहतरीन प्रदर्शन कर सफलता हासिल की है।