अम्बेडकर नगर। जनपद में शनिवार को दो हत्याओं की खबर से सनसनी फैल गयी। एक पति ने अपने पत्नी को चाकुओं से गोदकर मार डाला। तो दूसरी ओर अज्ञात हमलावरों ने एक की गला रेतकर हत्या कर दी। जनपद के भीटी थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर दुकान में सो रहे 50वर्षीय मातादीन की गला रेत हत्या कर दी गई। इसकी की जानकारी शनिवार सुबह हुयी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दिया है। वहीं दूसरे तरफ जलालपुर थाना क्षेत्र के करमैनी गांव में पटरी प्रमोद कुमार ने अपने ही 35 वर्षीय पत्नी गीता को चाकुओं से गोद कर मार डाला और फिर चाकू से खुद को भी मारकर घायल कर लिया। गंभीर रूप से घायल प्रमोद को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
		
		
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal