अहमदाबाद । गुजरात के अहमदाबाद में नकदी पहुंचाने वाली एक कंपनी के दफ्तर से आज 14 किलोग्राम की सोने की ईंटे कथित तौर पर लूट ली गई। इनकी कीमत चार करोड रुपये है।
पुलिस ने बताया कि मिथाकली इलाके में स्थित एसआईएस प्रोसेगुर कंपनी के दफ्तर के सुरक्षा गार्ड पर दो लुटेरों ने लोहे की छड से हमला करने के बाद सोने की ईंटें लूट लीं।
घटना की जानकारी आज सुबह पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जिसमें दो व्यक्ति लॉकर को तोडकर सोने की ईंटे लूटतेे हुए दिख रहे हैं।
नवरंगपुरा पुलिस के इंस्पेक्टर आरवी देसाई ने कहा कि नकदी पहुंचाने वाली कपंनी एसआईएस प्रोसेगुर के मिथाकली इलाके में स्थित कार्यालय में आज सुबह दो व्यक्ति सशस्त्र गार्ड पर हमला करने के बाद घुसे और करीब 14 किलोगा्रम सोने की ईंटों को लेकर फरार हो गए जिनकी कीमत चार करोड रुपये से ज्यादा है।
उन्होंने कहा कि गार्ड ने जब शोर मचाने की कोशिश की तो उसके सिर पर लोहे की छड से हमला किया गया जबकि अन्य गार्ड वैन में सो रहा था।
देसाई ने कहा, ‘‘ हमने सीसीटीवी फुटेज बरामद कर ली है जिसमें दो युवक सोना लूटते दिख रहे हैं। लुटेरों की शिनाख्त तुरंत नहीं हो सकी और हम मामले की तहकीकात कर रहे हैं।