मेरठ। जिले के थाना सरधना क्षेत्र में 40 वर्षीय एक महिला को नशीला पदार्थ पिलाने के बाद दो युवकों ने उससे कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया और फिर उसेे सडक के किनारे छोड कर भाग गए। पुलिस ने पीडित महिला की तहरीर पर दो व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पीडित की चिकित्सकीय जांच कराई है. आरोपियों की तलाश की जा रही है।
जिला पुलिस प्रवक्ता ने आज पीडित की तहरीर के आधार पर बताया कि मेरठ जिले के थाना जानी क्षेत्र की 40 वर्षीय एक महिला सरधना में एक चिकित्सक के क्लीनिक पर शनिवार को दवाई लेने आई थी। शाम को लौटते समय महिला को दो व्यक्ति मिले, जिनमें से एक व्यक्ति अंकित उसका परिचित था। दोनों ने महिला को अपनी कार से उसके गांव छोडने की पेशकश की।
प्रवक्ता के अनुसार, इस बीच आरोपियों ने महिला को एक दुकान में ले जाकर कोल्ड ड्रिंक पिलाई। कोल्ड ड्रिंक में कथित नशीला पदार्थ मिला होने के कारण महिला बेहोश हो गई। आरोपी उसे पास के ही मढियाई गांव के जंगल में ले गये और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। देर रात को आरोपी महिला को मेरठ रोड पर बाग के पास छोड कर फरार हो गए। रविवार सुबह किसी तरह घर लौटी पीडित महिला ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। महिला की तहरीर पर अंकित और उसके दोस्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal