सिद्धार्थनगर।शोहरतगढ़ के गनेशपुर चौराहे पर आयोजित आल इण्डिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद असदउद्दीन ओवैसी ने विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय को जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि इनको जनपद में हमारे कार्यक्रम को लेकर सबसे अधिक तकलीफ होती है। लेकिन दो-चार दिन में जब चुनाव की डेट घोषित हो जायेगी तब वह क्या करेंगे।
समाजवादी पार्टी पर आक्रामक होते हुए उन्होंने कहा कि 18 फीसदी मुसलमानों ने सपा को वोट दिया और बदले में सपा सरकार ने उन्हें 400 दंगे की सौगात दी है।जिसमें सबसे अधिक जान व माल का नुकसान मुसलमानों को ही हुआ।
भाजपा पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी व भाजपा कालेधन को नहीं बल्कि गरीबों को खत्म करने का काम कर रही है।पैसे न होने से लोग शादियां नहीं कर पा रहे हैं,फीस नहीं जमा करा पा रहे हैं और जनाजे का भी इंतजाम भी नहीं कर पा रहे हैं।
उन्होंने लोगों से मुखातिब होते हुए कहा कि लोग बतायें कि लाइनों में कितने बीजेपी और सपा के नेता खड़े हो रहे हैं।लाइनों में गरीब खड़ा हो रहा है।120 लोग मर भी चुके हैं।कौन इन मौतों का जिम्मेदार है।
उन्होंने कहा कि एक कार्यक्रम में जब मैने कह दिया कि नोटबंदी से सबसे अधिक परेशान मुसलमान और दलित है तो पूरा संघ परिवार मेरे खिलाफ खड़ा हो गया।जबकि रिजर्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार मुसलमानों को बैंकिंग की आधी ही सुविधाएं दी जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि एक भी मुस्लिम सांसद यूपी से लोकसभा के सांसद नहीं हैं।इसका जिम्मेदार कौन है।सपा से पूरा खानदान जीत गया कि लेकिन एक मुसलमान नहीं जीता।