Wednesday , January 8 2025

2018 तक सभी रेलवे स्टेशनों पर मिलेगी Wi-Fi सुविधा: CM फडणवीस

ami-cm-devendraमुंबई। महाराष्ट्र में 400 रेलवे स्टेशनों पर वर्ष 2018 तक वाई-फाई की सुविधा मुहैया करवाए जाने का निर्णय मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने सरकारी आवास पर आयोजित बैठक में लिया है।

इस अवसर पर राज्यमंत्री रवींद्र चव्हाण सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने राज्य में रेलवे स्टेशनों पर वाई फाई स्थापित किए जाने संबंधी काम का जायजा भी लिया।  

भारतीय रेलवे की रेलटेल कंपनी ने गुगल इंडिया के साथ सभी स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा दिए जाने के लिए अनुबंध किया है। इस अनुबंध के आधार पर महाराष्ट्र में भी सभी रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा दिए जाने का भी अनुबंध किया गया है।

मुंबई के कई स्टेशनों पर इस समय वाई फाई सुविधा शुरू की जा चुकी है , जिसका उपभोग युवावर्ग तेजी के साथ कर रहा है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com