Saturday , January 4 2025

यूपी डाॅयल 100 को विधानसभा अध्यक्ष ने दिखाई हरी झंडी

ssसिद्धार्थनगर।  पुलिस लाइन में सोमवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने यूपी 100 की गाड़ियो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर श्री पाण्डेय ने कहा कि विकास की गति को आगे बढाने के लिए सीएम ने इस हाइटेक प्रोग्राम की शुभारम्भ किया है।

यूपी 100 की 31 गाड़ियां इस जिले के लिए एलाट की गयी है। जिसमें से 15 गाड़ियां वर्तमान मे उपलब्ध हो गयी है। उन्होने कहा कि पुलिस के लोग अगर गलत ढंग से सहयोग करेंगे तो 15 मिनट के अन्दर ही यूपी 100 डायल करने के बाद पहुंच जायेगी।

पहले लोग यह शिकायत करते थे कि पुलिस हमारी एफआईआर दर्ज नही कर रही है। हमको न्याय नही दे रही है किन्तु अब यूपी 100 डायल करने पर ऐसा नही होगा। तत्काल मौके पर पहुंचकर पुलिस सभी यँत्रो से सुसज्जित गाड़ी को लेकर पहुंचेगी और पीड़ित के साथ न्याय होगा।

इस अवसर पर पुलिस कप्तान राकेश शंकर ने कहा कि यह तंत्र आपकी समस्या के निस्तारण होने तक पुलिस कार्यवाही की निगरानी करेगा। तथा यह तंत्र विश्व स्तरीय डेटा सेंटर जिसमें सभी काल्स की रिकार्डिंग स्थानीय पुलिस के हस्तक्षेप के बिना मुद्दो का इलेक्ट्रानिक प्रलेखन आदि से यह सुसज्जित है। एकीकृत आपातकालीन सेवा के द्वारा पुलिस सहायता हुई और आसान अब आपके जनपद सिद्धार्थनगर में भी उपलब्ध हो गयी।

इस केन्द्रीय कृत नियंत्रण कक्ष स्थापित होने के बाद समस्त काल लखनऊ कंट्रोल रूम में रिसीव होंगे तथा वहां से सीधे निकटतम पीआरवी को घटना स्थल पर भेजा जायेगा। उन्होने यूपी 100 के सम्बन्ध में मुख्य जानकारी देते हुए बताया कि कोई भी जन सामान्य व्यक्ति 100 नम्बर पर बेसिक टेलीफोन, मोबाइल, एसएमएस तथा सोशल मीडिया के माध्यम से सम्पर्क कर सकता है।

कंट्रोल रूम से पीड़ित व्यक्ति की बात महिला कम्यूनिकेशन आफिसर द्वारा सहजतापूर्वक सुनकर छोटी घटना की सूचना होने पर डिस्पैच आफिसर तथा बड़ी घटना होने पर स्पेशल डिस्पैच आफिसर को डिस्पैच करेंगे। समाान्य घटना को डिस्पैच आफिसर द्वारा गम्भीर प्रकृति की घटना को डिस्पैच आफिसर के द्वारा फोनकर्ता के समीपवर्ती पीआरवी को अवगत करायेंगे। आवश्यकतानुसार जनपदीय नियंत्रण कक्ष व जनपदीय अधिकारीगण को भी अवगत करायेंगे।

क्षेत्र में चलने वाले पीआरवी वाहनो पर नियुक्त कमाण्डर को केन्द्रीय नियंत्रण से एमडीटी वायरलेस या मोबाइल फोन पर सूचना प्राप्त होने पर एमडीटी एकनालेजमेन्ट किया जायेगा। केन्द्रीय नियंत्रण कक्ष को बताया जायेगा कि सूचना के बारे में मुझे जानकारी हो गयी है। इसके पश्चात तत्काल फोनकर्ता के पास 15 से 20 मिनट में पहुंचकर घटना स्थल पर अपने आगमन की सूचना कंट्रोल रूम को दी जायेगी। इसके पश्चात पीड़ित व्यक्ति की समस्या का निराकरण किया जायेगा।

कार्यवाही के दौरान एक्शन टेकन रिपोर्ट तैयार कर केन्द्रीय नियंत्रण कक्ष को पे्रेषित किया जायेगा तथा इसके उपरान्त पुन: निर्धारित रूट पर भ्रमण किया जायेगा। इस अवसर पर सदर विधायक विजय पासवान, मुख्य विकास अधिकारी अखिलेश तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, जनपद के समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित समस्त थानाध्यक्ष व पुलिस कर्मी, बीएसए अरविन्द पाठक, एसटीएफ इंचार्ज शिवाकान्त मिश्र, सदर थानाध्यक्ष शादाब खान सहित तमाम प्रबुद्ध वर्ग के लोग उपस्थित रहे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com