कई लीक्स के बाद आखिरकार ओप्पो ए5 को आज लॉन्च कर दिय गया. फोन के लेटेस्ट मॉडल में इल्यूजन टेकस्चर बैक पैनल दिया गया है. फोन के डिजाइन में नैनो स्केल माइक्रोक्रिस्टलाइन टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है. फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आर्टिफिशियल इंटलीजेंस की भी सुविधा दी गई है. तो वहीं डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ डिस्प्ले नॉच भी दिया गया है. स्मार्टफोन की खास बात ये है कि फोन में 4320mAh की बैटरी दी गई है जिसकी मदद से यूजर को 14 घंटे का वीडियो प्लेबैक और 11 घंटे की गेमिंग मिलती है.
कीमत
फोन की कीमत 15,500 रुपये है. स्मार्टफोन 13 जुलाई से चीन में उपलब्ध होगा. फोन मिरर ब्लू और मिरर पिंक कलर में आता है.
स्पेसिफिकेशन
फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.1 पर काम करता है तो वहीं फोन में 6.2 इंच का HD+ 720×1520 पिक्सल्स का फुलव्यू डिस्प्ले दिया गया है जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 87.9 प्रतिशत का है. डिस्प्ले पैनल 2.5डी कर्व्ड ग्लास पैनल से प्रोटेक्टेड है. फोन में एड्रिनो 506 जीपीयू और 4 जीबी का रैम दिया गया है. हैंडसेट में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जो 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल के सेकेंडरी सेंसर के साथ आता है. कैमरे में एलईडी फ्लैश की भी सुविधा दी गई है. फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेंसर भी दिया गया है. फोन एआई ब्यूटीफाई फीचर्स और 296 फेशियल फीचर्स के साथ आता है.
ओप्पो में 64 जीबी का स्टोरेज दिया गया है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. क्नेकटिविटी की अगर बात करें तो फोन में 4G VolTE, वाई फाई 802.11, ब्लूटूथ V4.2, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी और 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है. स्मार्टफोन में 4230mAh की बैटरी दी गई है.
 Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal
				 
			 
		
		 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					