लंदन । हॉॅलीवुड की विख्यात अभिनेत्री मर्लिन मुनरो की वह ड्रेस 48 लाख डॉलर में बिकी है जो उन्होंने जॉन एफ कैनेडी के जन्मदिन पर पहनी थी और ‘हैपी बर्थडे मिस्टर प्रेसीडेंट’ गाना गाया था।
इस दिलकश गाउन को ‘रिपलेज बिलीव इट ऑर नॉट’ नामक संग्रहहालय समूह ने खरीदा है। इस ड्रेस का बेस प्राइज 30 लख डॉलर रखा गया था।समूह के उपाध्यक्ष ने बताया कि यह पॉप संस्कृति की बहुत ही यादगार ड्रेस है।
कैनेडी के जन्मदिन पर अपना कार्यक्रम पेश करने के तीन महीने बाद ही अधिक मात्रा में ड्रग लेने के कारण मुनरो की मौत हो गई थी। साल 1962 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति कैनेडी के 45वें जन्मदिन पर न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वायर पर आयोजित डेमोक्रेटिक पार्टी के धन संग्रह कार्यक्रम में मुनरो ने यह ड्रेस पहनी थी। इसके एक साल बाद राष्ट्रपति कैनेडी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal