हैदराबाद। एनआईए की कोर्ट ने यासीन भटकल को हैरदाबाद के दिलसुखनगर में हुए दोहरे बम विस्फोट कांड में दोषी करार दिया है।
कोर्ट ने अपने फैसले में यासीन भटकल के साथ इंडियन मुजाहिद्दीन के 4 और आतंकियों को दोषी पाया है। इंडियन मुजाहिद्दीन के पहले है जिन्हें इस मामले में दोषी पाया गया है।
चेरापल्ली केंद्रीय जेल में स्थित एनआईए अदालत में इस मामले पर बहस 7 नवंबर को पूरी हो गई थी। अदालत ने 21 नवंबर तक अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।
शहर के दिलसुखनगर में 21 फरवरी, 2013 को कोंणार्क और वेनकताद्री थियेटरों के निकट दो जबर्दस्त विस्फोट धमाके हुए थे। घटना में 18 लोगों की मौत हो गई थी और 131 अन्य घायल हो गए थे। ये पांचो आरोपी फिलहाल चेरापल्ली जेल में बंद हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal