हैदराबाद
काचीगुडा में शुक्रवार को एक 50 साल के शख्स को अपनी भतीजी से रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। काचीगुडा पुलिस ने कहा, ‘जी. आनंद को रेप के मामलों में IPC का धारा 376 और Pocso ऐक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।’
आनंद ने 14 जुलाई को 16 साल की अपनी भतीजी का रेप किया। घटना के बाद पीड़िता डर के कारण वहां से चली गई क्योंकि उसका चाचा भी बाघलिंगामपल्ली के उसी इलाके में रहता था। पीड़िता ने बाद में अपने परिवार को इस घटना के बारे में बताया।
परिवार ने पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शुक्रवार को पीड़िता का बयान दर्ज करके, पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए ओस्मानिया जनरल हॉस्पिटल (OGH) ले गई। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।