Thursday , January 2 2025

50 साल के चाचा ने किया भतीजी का रेप, हुआ गिरफ्तार

हैदराबाद
msid-53351241,width-400,resizemode-4,rpकाचीगुडा में शुक्रवार को एक 50 साल के शख्स को अपनी भतीजी से रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। काचीगुडा पुलिस ने कहा, ‘जी. आनंद को रेप के मामलों में IPC का धारा 376 और Pocso ऐक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।’

आनंद ने 14 जुलाई को 16 साल की अपनी भतीजी का रेप किया। घटना के बाद पीड़िता डर के कारण वहां से चली गई क्योंकि उसका चाचा भी बाघलिंगामपल्ली के उसी इलाके में रहता था। पीड़िता ने बाद में अपने परिवार को इस घटना के बारे में बताया।

परिवार ने पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शुक्रवार को पीड़िता का बयान दर्ज करके, पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए ओस्मानिया जनरल हॉस्पिटल (OGH) ले गई। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com