Tuesday , January 7 2025
बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर, गायों की हत्या, भ्रष्टाचार, मुख्यमंत्री योगी, लोनी सीट, पुलिस कमिश्नर, चीफ सेक्रेटरी, यूपी सरकार, गायों की हत्या यूपी, यूपी राजनीति,BJP MLA Nand Kishore Gurjar, cow slaughter, corruption, Chief Minister Yogi, Loni seat, police commissioner, chief secretary, UP government, cow slaughter UP, UP politics,गायों की हत्या, यूपी के विधायक नंद किशोर गुर्जर, मुख्यमंत्री योगी, भ्रष्टाचार, लोनी सीट, पुलिस कमिश्नर, यूपी में गायों की हत्या, यूपी में भ्रष्टाचार, बीजेपी विधायक, Cow slaughter, Nand Kishore Gurjar, Yogi Adityanath, corruption, Loni seat, police commissioner, cow slaughter in UP, corruption in UP, BJP MLA, #गायोंकीहत्या, #भ्रष्टाचार, #बीजेपीविधायक, #नंदकिशोरगुर्जर, #मुख्यमंत्रीयोगी, #लोनीसीट, #यूपीराजनीति, #पुलिसकमिश्नर, #चीफसेक्रेटरी, #यूपीगवर्नमेंट,
बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर

‘हमारी सरकार में रोज कट रही हैं 50 हजार गायें’

गाजियाबाद। गाजियाबाद की लोनी सीट से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में रोज 50 हजार गायें कट रही हैं, और इसके पीछे अधिकारियों की लूट है। विधायक गुर्जर ने यह भी आरोप लगाया कि अफसरों ने भ्रष्टाचार की सारी हदें पार कर दी हैं, और पुलिस कमिश्नर के खिलाफ मुख्यमंत्री ने अभी तक कोई कदम नहीं उठाया है।

गुर्जर ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन बार आदेश दिया है कि जो अफसर काम नहीं कर रहे हैं, उन्हें हटाया जाए, लेकिन इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उनका कहना है कि चीफ सेक्रेटरी जैसे अधिकारियों की ताकत इतनी बढ़ गई है कि वे मुख्यमंत्री तक को प्रभावित कर सकते हैं।

विधायक नंद किशोर गुर्जर के इस बयान ने प्रदेश के राजनीतिक माहौल में हलचल मचा दी है। अब यह सवाल उठने लगा है कि क्या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस आरोप को गंभीरता से लेंगे और क्या कोई सख्त कार्रवाई की जाएगी?

विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com