Saturday , January 4 2025

500 – 1000 के पुराने नोटों के साथ 2 लोग गिरफ्तार

चेन्नई। चेन्नई के अमिनजिकरै इलाके में बुधवार को पुलिस ने संदिग्ध रूप से इधर-उधर सफर कर रहे एक कार को रोका। ऐसे में पूछताछ के लिए उसे रोकने पर गाड़ी की जांच के दौरान पुलिस को करीब एक करोड़ रुपये के पुराने नोट मिले।

अब चलन में नहीं होने वाले 500 और 1000 रुपये के एक करोड़ की राशि के नोट मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और कार सवार युवकों को हिरासत में ले लिया। जब्द राशि में 84 लाख रुपये 1000 के नोट तथा 16 लाख रुपये 500 के नोट थे। हिरासत में लिए गए दोनों युवक की पहचान रमेश (३०) और विजयकुमार (३२) के रूप में हुई।

पुलिस का कहना है कि हो सकता है कि ये दोनों पुराने नोटों की बदली के लिए किसी का इंतज़ार कर रहे थे। फिलहाल पुलिस इस दृष्टिकोण से जांच कर रही है। बतादें कि पुराने नोट अब चलन में नहीं है और 31 मार्च तक सिर्फ एनआरआई को ही नोट बदली की व्यवस्था है। इस दौरान बंद किए गए नोटों के साथ पाये जाने पर सजा का प्रावधान है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com