लखनऊ। सरकार ने शुक्रवार को एक डीजी स्तर के अधिकारी सहित छह आईपीएस अफसरों को नई तैनाती दी है। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि डीजी अभियोजन डा. सूर्य कुमार को डीजी/अध्यक्ष उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड बनाया गया है।
डा. कुमार इसके साथ ही डीजी अभियोजन का कार्य भी देखते रहेंगे। प्रवक्ता ने बताया कि इसी तरह सेनानायक 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी हीरालाल को संत कबीर नगर का एसपी बनाया है जबकि इस पद पर तैनात विक्रमजीत सचान को हीराल के स्थान पर भेजा गया है।
एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना मेरठ के पद पर पूर्व में किया गया तबादला निरस्त करते हुए स्वप्निल ममगैन को सेनानायक 24वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद बनाया गया है।
सेनानायक 24वीं वाहिनी पीएसी भारती सिंह को एसपी सतर्कता अधिष्ठान मेरठ और एसपी सतर्कता शालिनी को डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध किया गया है।