चंडीगढ़। उत्तर भारत के सबसे बड़े ब्यूटी कांटेस्ट ‘फेम मिस नार्थ इंडिया प्रिंसेस 2016’ के ग्रैंड फिनाले का चंडीगढ़ में रंगारंग आगाज हो चुका है।होटल JW मैरियट में भव्य कार्यक्रम में देशभर से चुनी गई 12 फाइनलिस्ट अपने हुनर का प्रदर्शन कर रहीं है।
टॉप 6 का ऐलान हो चुका है। तीन राउंड के तहत 12 फाइनलिस्ट ने परफॉर्म किया। उसके बाद टॉप 6 का ऐलान किया गया। कार्यक्रम में मशहूर सिंगर कमाल खान ने भी परफॉर्म किया।
बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा दिव्या दत्ता कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर रही हैं। कार्यक्रम में हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री कविता जैन और स्वर्गीय जसपाल भट्टी की पत्नी सविता भट्टी भी शिरकत कर रही हैं।
एक अखबार की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कॉलेज और यूनिवर्सिटी की प्रतिभाशाली छात्राओं के लिए नेशनल और इंटरनेशनल मंच पर पहुंचने के लिए ये बेहतरीन प्लेटफार्म मिला है।