जयललिता की मौत पर बने हुए रहस्य को दरकिनार करते हुए डॉक्टर्स ने उनकी मौत की वजह साझा की है। जयललिता की मौत के वक्त उनका इलाज कर रहे डॉक्टर्स ने सोमवार को कहा कि तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री की मौत शरीर के कई अंगों के खराब होने की वजह से हुई थी।

शुरुआत में जब उनकी तबियत खराब हुई थी वो बात भी नहीं कर पा रही थीं। बाद में उनकी स्थिति में सुधार हुआ और वो ज्यादा बात करने लगी थीं। डॉ रिचर्ड के मुताबिक ये सामान्य नियम नहीं है कि मरीज से संबंधित जानकारी साझा की जाए। ये उनकी निजता का हनन होता
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal