Tuesday , April 22 2025

7 को होगा ‘अंतर्राष्ट्रीय व्यापार’ पर सेमीनार

international_trade_2जयपुर । निर्यातकों व आयातकों के साथ-साथ व्यापार सलाहकारों को माइक्रो व मेक्रो स्तर की रणनीतियों की बारीकियां समझाने के लिए 7 सितम्बर को एक सेमीनार व ओपन हाउस मीट का आयोजन किया जाएगा। ओपन हाउस को आईएएस व एक्जिम बैंक ऑफ इंडिया के चेयरमेन व प्रबंध निदेशक यादुवेंद्र माथुर और आईएएस व भारत सरकार के विदेश व्यापार के महानिदेशक अनूप वाधवन द्वारा सम्बोधित किया जाएगा। इसमें निर्यातकों को उच्च अधिकारियों के साथ बातचीत करने का अवसर प्राप्त होगा और राजस्थान के निर्यात परिदृश्य पर अपने विचार साझा करने का मौका भी मिलेगा।

ओपन हाउस के बाद ‘एक्सपोर्ट मार्केटिंग स्ट्रेटेजी फॉर इंटरनेशनल ट्रेड‘ विषय पर सेमीनार आयोजित की जाएगी, जिसे अंतरराष्ट्रीय मार्केटिंग विशेषज्ञ अरुण सहगल सम्बोधित करेंगे। सहगल वर्ल्ड ट्रेड सेंटर इंस्टीट्यूट, मुंबई के वरिष्ठ फैकल्टी हैं। इस सेमीनार में प्रतिभागियों को अंतरराष्ट्रीय व भारतीय व्यापारिक माहौल, अंतरराष्ट्रीय मार्केटिंग में सफलता के लिए बुनियादी सिद्धांत, व्यापार को अंतर्राष्ट्रीयकरण के लिए तैयार किए जाने, अंतरराष्ट्रीय व्यापार में जोखिम की समझ व नियोजन तथा अंतरराष्ट्रीय व्यापार में सफलता के लिए एक निर्यात रणनीति तक पहुंच जैसे विषयों के बारे में जानकारी मिलेगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com