Saturday , January 4 2025

70 साल में जो बीमारी सही नहीं हुई है उसे पकड़कर सही करेंगे- ओमप्रकाश राजभर

यूपी के हमीरपुर जिले में पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि वह बुंदेलखंड में बीमारी पकड़ने आए हैं। अभी सरकार की योजनाओं को अधिकारी जनता तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं।

 

भागीदारी आंदोलन मंच के सम्मेलन में आए मंत्री ने कहा कि अधिकारी यदि गरीब असहायों का काम नहीं करते तो वह घर चले जाएं। जिले की जनता आवास योजना के लिए भटक रही है, पर अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हमीरपुर में 70 साल में जो बीमारी सही नहीं हुई है उसे पकड़कर सहीं करेंगे। सरकार की मंशा पर अधिकारी पानी फेरने का काम कर रहे हैं। अधिकारियों से कहा कि गरीबों का राशन कार्ड बना दो, यदि नौकरी नहीं करनी तो घर चले जाओ। राजभर ने यह भी कहा कि बुंदेलखंड की समस्या को सदन में रखेंगे। 

 
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com