भागीदारी आंदोलन मंच के सम्मेलन में आए मंत्री ने कहा कि अधिकारी यदि गरीब असहायों का काम नहीं करते तो वह घर चले जाएं। जिले की जनता आवास योजना के लिए भटक रही है, पर अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हमीरपुर में 70 साल में जो बीमारी सही नहीं हुई है उसे पकड़कर सहीं करेंगे। सरकार की मंशा पर अधिकारी पानी फेरने का काम कर रहे हैं। अधिकारियों से कहा कि गरीबों का राशन कार्ड बना दो, यदि नौकरी नहीं करनी तो घर चले जाओ। राजभर ने यह भी कहा कि बुंदेलखंड की समस्या को सदन में रखेंगे।