Friday , January 3 2025

7,000 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा न्यू मेक्सिको

picअमेरिका । अमेरिका के न्यू मेक्सिको में 7 हजार करोड़ रुपये से एक ऐसा शहर बनाया जा रहा है, जहां अस्पताल, सड़कें , स्कूल, चर्च और दुनिया की तमाम सुविधाएं मौजूद होंगी। इस शहर में 35 हजार लोगों के रहने की क्षमता होगी लेकिन अफसोस इस शहर में किसी को रहने की इजाजत नहीं होगी। दरअसल यह शहर नहीं बल्कि एक विशालकाय प्रयोगशाला होगी।

अमेरिका के न्यू मेक्सिको शहर की कुछ दूरी पर एक मरुस्थली इलाका है जहां दूर-दूर तक कोई इंसान नजर नहीं आता। इसी इलाके में अमेरिका ने अपने पहले परमाणु बम का परीक्षण किया था। अब इस बंजर जमीन को फिर से रंगीन बनाने की कोशिश हो रही हैं। दरअसल इस जगह पर एक ऐसा शहर बनाने की बात चल रही है जो मेक्सिको से कई गुना बेहतर और आधुनिक होगा। इस शहर में इमारतें, हाइवे, मॉल, पार्क, रेस्तरां समेत बहुत सी सुविधाएं मौजूद होंगी लेकिन इंसान को यहां रहने की अनुमित नहीं दी जाएगी।

15 वर्ग मील लम्बी प्रयोगशाला –

आसमान को छूने वाली इमारतों से बनने वाला यह शहर 15 वर्ग मील में फैला होगा। इसे वैज्ञानिक एक ऐसी प्रयोगशाला के रूप में विकसित करेंगे जिससे शहरों में नई तकनीक से होने वाले असर के बारे में पता लगाया जा सके। यह प्रयोगशाला तकनीक से शहरी पर्यावरण को होने वाले नुकसान के बारे में अध्ययन करने के लिए तैयार होगी। इस खास प्रयोगशाला का मकसद आने वाले समय में शहरों के लिए यातायात, निर्माण उद्योग, संचार और सुरक्षा से जुड़े खतरों के बारे में बेहतर समझ विकसित करना है। इस शहर में जमीन के नीचे बेहतर सेंसर लगाए जाएंगे जो भूकंप आने पर कुछ सेकेंड पहले अलर्ट कर देंगे।

ड्राइवर रहित ट्रक हाइवे पर दौड़ेंगे –
लगभग 7 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनाए जाने वाले इस शहर में ऐसी तकनीकों का परीक्षण किया जाएगा जो किसी अन्य शहर की आम सड़कों पर न हो सका है। दुनिया की कई बड़ी कंपनियों ने बिना ड्राइवर वाली गाड़ियां तो चलाई हैं लेकिन आम सड़कों पर इन्हें नहीं उतारा जा सका है। मेक्सिको में बनने वाले इस शहर के हाइवे पर बिना ड्राइवर वाले ट्रक दौड़ाए जाएंगे। इतना ही नहीं इन्हीं ट्रकों के जरिए एक स्थान से दूसरे स्थान पर सामान भी पहुंचाया जाएगा। हालांकि इस सामान के इस्तेमाल के लिए शहर में लोग मौजूद नहीं होंगे। इन सड़कों के परिवहन की निगरानी ड्रोन के जरिए की जाएगी।
थोरियम के इस्तेमाल से ऊर्जा बनेगी
शहर में परमाणु ऊर्जा से बिजली बनाने के प्रयोग भी होंगे। यहां एक ऐसा नाभिकीय ऊर्जा प्लांट लगाया जाएगा जो बिजली बनाने के लिए यूरेनियम के बजाय थोरियम का इस्तेमाल करेगा। इस ऊर्जा का इस्तेमाल शहर में इस्तेमाल होने वाली नई तकनीक को चलाने के लिए किया जाएगा।

सामान डिलीवर करेंगे ड्रोन –

शहर में भले ही लोग न हों लेकिन मॉल से घर या अन्य स्थान पर सामान पहुंचाने के लिए ड्रोन जरूर होंगे। ये ड्रोन सामान की डिलीवरी के अलावा सड़कों पर गुजरने वाले ट्रक की मॉनिटरिंग करेंगे और शहर की सुरक्षा पर भी नजर रखेंगे। इतना ही नहीं संचार व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए भी कई अत्याधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल किया जाएगा।

मौजूद नहीं होंगे इंसान-
दरअसल मेक्सिको में बनाए जाने वाले इस शहर में दुनिया की सबसे आधुनिक तकनीक का परीक्षण किया जाना है। यहां ऐसा माहौल तैयार किया जाएगा जहां अत्याधुनिक तकनीक जैसे ड्राइवर रहित ट्रक, ड्रोन, शहर में बिजली की जरूरत पूरा करने के लिए परमाणु ऊर्जा प्लांट आदि को एक साथ बड़े पैमाने पर उपलब्ध कराए जा सके। ऐसे में लोगों की जिंदगी को प्रभावित किए बिना बड़े स्तर पर नई तकनीक का परीक्षण असंभव है। यही वजह है कि मेक्सिको के मरुस्थली इलाके में इतना बड़ा शहर बनाया जा रहा है जो लोगों की गैर मौजूदगी में एक प्रयोगशाला का काम करेगा। दरअसल शहरों में बढ़ती आबादी और सीमित संसाधनों के चलते नई तकनीक के इस्तेमाल की जरूरत बढ़ती जा रही है लेकिन बड़े स्तर पर इन तकनीकी उपकरणों का इस्तेमाल करना आसान नहीं रहा है। ऐसे में यह शहर एक प्रयोगशाला का काम करेगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com