Friday , January 3 2025
लखनऊ नगर निगम, अवैध झुग्गियों की तोड़फोड़, बांग्लादेशी प्रवासी, लखनऊ अवैध निवासी सर्वे, सुषमा खर्कवाल बयान, नगर निगम कूड़ा कलेक्शन, लखनऊ सफाई अभियान, Lucknow Municipal Corporation, illegal slum demolition, Bangladeshi migrants, Lucknow illegal residents survey, Sushma Kharkwal statement, municipal waste collection, Lucknow cleanliness drive, लखनऊ में अवैध झुग्गियों पर कार्रवाई, बांग्लादेशी प्रवासी सर्वे, मेयर सुषमा खर्कवाल का बयान, नगर निगम अभियान, लखनऊ कूड़ा कलेक्शन, Action on illegal slums in Lucknow, Bangladeshi migrant survey, Mayor Sushma Kharkwal's statement, Municipal Corporation campaign, Lucknow waste collection, #LucknowNews, #IllegalSlums, #BangladeshiMigrants, #MunicipalAction, #CleanlinessDrive, #MayorSushmaKharkwal, #UrbanDevelopment,
लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल

लखनऊ में 7335 झुग्गियां तोड़ी जाएंगी, 2 लाख बांग्लादेशियों पर कार्रवाई की तैयारी

लखनऊ। लखनऊ नगर निगम ने शहर में अवैध रूप से रह रहे करीब पौने 2 लाख बांग्लादेशियों पर सख्त कार्रवाई की योजना बनाई है। 110 वार्डों में हुए सर्वे में 7335 अवैध झुग्गियों की पहचान की गई है। इन झुग्गियों में रहने वाले 30 हजार से अधिक लोग कूड़ा उठाने और अन्य छोटे व्यवसायों में लगे हुए हैं।

मेयर का बयान: लोकतंत्र और सुरक्षा पर खतरा
लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि शहर में बढ़ती अवैध प्रवासी आबादी लोकतंत्र और देश की सुरक्षा के लिए खतरा है। उन्होंने कहा, “ये लोग पहले सफाई का काम करते थे, अब ठेला लगाकर सब्जियां बेच रहे हैं। दिन में सफाई और रात में चोरी करना इनका काम बन चुका है।”

झुग्गियों पर जल्द कार्रवाई
नगर निगम ने 7335 झुग्गियों की पहचान कर ली है और इन्हें तोड़ने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। साथ ही जिन लोगों ने इन प्रवासियों को रहने की जगह दी है, उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

शासन को भेजी जाएगी रिपोर्ट
नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने बताया कि सर्वे के दौरान कई चौराहों पर भीख मांगने वाले 2400 से अधिक लोग मिले हैं। जिला प्रशासन के साथ मिलकर इन्हें जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पात्र लोगों को पीएम आवास योजना के तहत रिहैबिलिटेशन की सुविधा दी जाएगी।

कूड़ा कलेक्शन को लेकर नई पहल
नगर आयुक्त ने कहा कि झुग्गियों से जुड़े कूड़ा कलेक्शन को रेगुलाइज किया जाएगा। इसके लिए टोल फ्री नंबर जारी होगा।

अवैध प्रवासियों के खिलाफ अभियान की शुरुआत
इस अभियान की शुरुआत मंगलवार सुबह 9 बजे नगराम क्षेत्र से होगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com