“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में 4500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया। AAP सरकार को ‘आपदा सरकार’ बताते हुए उन्होंने बदलाव का आह्वान किया। जानिए उनके भाषण की 9 बड़ी बातें।”
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों के प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) पर तीखा हमला बोला। अशोक विहार में आ:योजित जनसभा में पीएम मोदी ने AAP सरकार को “आपदा सरकार” कहा और इसे “कट्टर बेईमान लीग” का नाम दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली की आप सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है और जनता की भलाई के बजाय निजी स्वार्थों में लगी हुई है।
प्रधानमंत्री ने कहा, “ये लोग चोरी भी करते हैं और सीनाजोरी भी। दिल्ली को इस आपदा सरकार से मुक्त करना है। हर गली से आवाज आ रही है- आपदा को नहीं सहेंगे, बदलकर रहेंगे।” पीएम ने जनता से भाजपा को सत्ता में लाने का आह्वान किया।
4500 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास
पीएम मोदी ने दिल्ली में 4,500 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन प्रोजेक्ट्स में गरीबों के लिए 1,675 नए फ्लैट्स का उद्घाटन, द्वारका में सीबीएसई ऑफिस की नई बिल्डिंग, और नौरोजी नगर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर जैसी परियोजनाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा, “मैं शीश महल बना सकता था, लेकिन मेरा सपना था कि हर गरीब के पास पक्का घर हो। बीते 10 वर्षों में हमने 4 करोड़ गरीब परिवारों को पक्के घर उपलब्ध कराए हैं।”
पीएम मोदी की 9 बड़ी बातें:
- AAP सरकार को “आपदा सरकार” बताया:
पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि AAP सरकार ने घोटालों की बाढ़ ला दी है। उन्होंने कहा, “शराब ठेकों, स्कूलों, और स्वास्थ्य सेवाओं में घोटाले हुए हैं। दिल्ली अब इस आपदा से मुक्त होने के लिए तैयार है।” - आयुष्मान योजना लागू न होने का आरोप:
“मैं दिल्ली के नागरिकों को आयुष्मान योजना का लाभ देना चाहता हूं, लेकिन आपदा सरकार इसे लागू नहीं होने देती। इससे दिल्ली के गरीबों को नुकसान हो रहा है।” - यमुना नदी की दुर्दशा:
प्रधानमंत्री ने कहा कि यमुना नदी की सफाई के लिए केंद्र सरकार प्रयास कर रही है, लेकिन दिल्ली सरकार इसमें सहयोग नहीं कर रही। - गरीबों के लिए 1,675 फ्लैट्स का उद्घाटन:
पीएम मोदी ने अशोक विहार में स्वाभिमान फ्लैट प्रोजेक्ट के तहत बनाए गए फ्लैट्स की चाबियां लाभार्थियों को सौंपी। - शिक्षा और स्वास्थ्य में सुधार:
नई शिक्षा नीति की सराहना करते हुए पीएम ने कहा कि अब गरीब और मध्यम वर्ग के बच्चे मातृभाषा में पढ़ाई करके डॉक्टर और इंजीनियर बन सकते हैं। - अशोक विहार में बिताए पुराने दिन:
पीएम ने बताया कि आपातकाल के दौरान अशोक विहार उनका ठिकाना था और उन्होंने तानाशाही के खिलाफ लड़ाई यहीं से लड़ी। - वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का उद्घाटन:
नौरोजी नगर में विश्वस्तरीय व्यापारिक टॉवर का उद्घाटन किया गया, जिसमें 34 लाख वर्ग फीट प्रीमियम बिजनेस स्पेस है। - दिल्ली के विकास का रोडमैप:
पीएम मोदी ने कहा, “साल 2025 भारत के लिए नई संभावनाएं लेकर आ रहा है। यह भारत को दुनिया का मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने का वर्ष होगा।” - भ्रष्टाचार पर सीधा वार:
प्रधानमंत्री ने AAP सरकार को भ्रष्टाचार के मामलों में लिप्त बताते हुए कहा कि जनता अब बदलाव के लिए तैयार है।
आम आदमी पार्टी पर हमला
पीएम मोदी ने कहा कि AAP ने पिछले 10 वर्षों में दिल्ली को घोटालों में डुबो दिया है। “शराब घोटाले से लेकर शिक्षा और स्वास्थ्य में घोटाले हुए हैं। जनता अब इस आपदा सरकार से मुक्ति चाहती है।”
दिल्ली चुनाव की तारीखों का जल्द ऐलान
दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को समाप्त हो रहा है। चुनाव आयोग जनवरी के दूसरे सप्ताह में चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal