“सपा विधायक पल्लवी पटेल ने अपने जीजा और योगी सरकार में मंत्री आशीष पटेल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। लेक्चरर्स प्रमोशन घोटाले से लेकर सरदार पटेल की छवि का राजनीतिक इस्तेमाल तक, जानिए पूरा विवाद।”
लखनऊ। समाजवादी पार्टी की विधायक पल्लवी पटेल ने एक बार फिर अपने जीजा और योगी सरकार में मंत्री आशीष पटेल पर तीखे आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि आशीष पटेल ने लेक्चरर्स प्रमोशन घोटाले में अपनी भूमिका निभाई है और उनके पिता की छवि का गलत इस्तेमाल किया है।
पल्लवी पटेल का बयान:
“मेरे पिता ने अपना पूरा जीवन कमेरा आंदोलन और समाज सेवा में लगाया। लेकिन मेरे जीजा ने उनका नाम और तस्वीर लगाकर दलाली की। उन्होंने अपना दल को तोड़ने और बेचने का काम किया। ऐसे चोर-उचक्के आज सरदार पटेल की आड़ में मलाई खा रहे हैं।”
पल्लवी पटेल ने आरोप लगाया कि आशीष पटेल ने लेक्चरर्स प्रमोशन घोटाले में बड़ा खेल किया, जिससे शिक्षकों के प्रमोशन में भारी अनियमितताएं हुईं। उन्होंने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग भी की।
यह पहली बार नहीं है जब पल्लवी पटेल और आशीष पटेल आमने-सामने हैं। इससे पहले भी दोनों के बीच राजनीतिक और पारिवारिक तनाव की खबरें सामने आई थीं।
सरदार पटेल की छवि पर सवाल:
पल्लवी ने आरोप लगाया कि आशीष पटेल सरदार पटेल की छवि का दुरुपयोग कर अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाएं पूरी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को समाज के सामने बेनकाब करना जरूरी है।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल