Friday , January 3 2025
पल्लवी पटेल का बयान, आशीष पटेल घोटाला, लेक्चरर्स प्रमोशन घोटाला, सरदार पटेल की छवि, सपा विधायक विवाद, योगी सरकार मंत्री, कमेरा आंदोलन, अपना दल विवाद, सीबीआई जांच की मांग, राजनीतिक घोटाले, Pallavi Patel statement, Ashish Patel scam, lecturers promotion scam, misuse of Sardar Patel's image, SP MLA controversy, Yogi government minister, Kamera movement, Apna Dal conflict, demand for CBI inquiry, political scams, सपा विधायक आरोप, मंत्री आशीष पटेल, राजनीतिक घोटाला, सरदार पटेल का नाम, पारिवारिक विवाद, लेक्चरर्स प्रमोशन, सीबीआई जांच, #पल्लवीपटेल, #आशीषपटेल #सरदारपटेल, #राजनीतिकविवाद, #अपनादल, #सपाविधायक, #योगीसरकार, #लेटेस्टखबर, #विश्लेषण, #CBIजांच,
सपा विधायक पल्लवी पटेल

‘चोर-उच्चके आज सरदार पटेल की आड़ ले रहे’ : पल्लवी पटेल

लखनऊ। समाजवादी पार्टी की विधायक पल्लवी पटेल ने एक बार फिर अपने जीजा और योगी सरकार में मंत्री आशीष पटेल पर तीखे आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि आशीष पटेल ने लेक्चरर्स प्रमोशन घोटाले में अपनी भूमिका निभाई है और उनके पिता की छवि का गलत इस्तेमाल किया है।

“मेरे पिता ने अपना पूरा जीवन कमेरा आंदोलन और समाज सेवा में लगाया। लेकिन मेरे जीजा ने उनका नाम और तस्वीर लगाकर दलाली की। उन्होंने अपना दल को तोड़ने और बेचने का काम किया। ऐसे चोर-उचक्के आज सरदार पटेल की आड़ में मलाई खा रहे हैं।”

पल्लवी पटेल ने आरोप लगाया कि आशीष पटेल ने लेक्चरर्स प्रमोशन घोटाले में बड़ा खेल किया, जिससे शिक्षकों के प्रमोशन में भारी अनियमितताएं हुईं। उन्होंने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग भी की।

यह पहली बार नहीं है जब पल्लवी पटेल और आशीष पटेल आमने-सामने हैं। इससे पहले भी दोनों के बीच राजनीतिक और पारिवारिक तनाव की खबरें सामने आई थीं।

पल्लवी ने आरोप लगाया कि आशीष पटेल सरदार पटेल की छवि का दुरुपयोग कर अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाएं पूरी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को समाज के सामने बेनकाब करना जरूरी है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com