Friday , January 3 2025
सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद, अयोध्या सुरक्षा बैठक, धार्मिक स्थल सुरक्षा, सीबीआई जांच प्रगति, अयोध्या दौरा, CBI Director Praveen Sood, Ayodhya security meeting, religious site security, CBI investigation progress, Ayodhya visit, प्रवीण सूद अयोध्या, सीबीआई सुरक्षा समीक्षा, धार्मिक स्थल प्रबंधन, सीबीआई निदेशक का दौरा, अयोध्या जांच, Praveen Sood Ayodhya, CBI security review, religious site management, CBI Director's visit, Ayodhya investigation,
सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद

अयोध्या में सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद: धार्मिक स्थल सुरक्षा पर बैठक

अयोध्या। सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद ने सोमवार को अयोध्या का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने धार्मिक स्थलों की सुरक्षा और चल रही जांच प्रक्रियाओं को लेकर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की।

सूत्रों के अनुसार, प्रवीण सूद का यह दौरा आगामी धार्मिक आयोजनों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बैठक में फॉरेंसिक जांच को तेज़ करने और तकनीकी संसाधनों के बेहतर उपयोग पर भी चर्चा हुई।

स्थानीय प्रशासन ने बताया कि सीबीआई निदेशक ने अयोध्या में सक्रिय मामलों की प्रगति पर संतोष जताया और अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से जांच पूरी करने के निर्देश दिए। इस दौरे के दौरान, उन्होंने सुरक्षा प्रोटोकॉल को और सुदृढ़ करने के उपायों पर भी जोर दिया।

राम नगरी में बढ़ती धार्मिक गतिविधियों और पर्यटकों की संख्या को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां लगातार चौकसी बरत रही हैं। सीबीआई निदेशक ने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सभी संभावित चुनौतियों के लिए पूरी तैयारी रखें।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com