लखनऊ। सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को समाजवादी नमक लॉन्च किया। अखिलेश सरकार का दावा है कि इस योजना के जरिए गरीब तबके के लोगों को आयोडीन युक्त नमक मुहैया कराया जा सकेगा।
इससे पहले यूपी में अखिलेश सरकार समाजवादी पेंशन, समाजवादी लैपटॉप, समाजवादी स्मार्टफोन, समाजवादी एंबुलेंस ला चुकी है।
10 जिलों में पायलेट प्रोजेक्ट
शुरुआत में उत्तर प्रदेश के 10 जिलों में नमक वितरण के इस कार्यक्रम को लॉन्च किया गया है। इसके तहत लोगों को आयरन और आयोडीन युक्त नमक मुहैया कराया जाएगा। सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि ‘हमारी सरकार लगातार अच्छे कामों की कोशिश कर रही है। आपका और आने वाली पीढ़ी का स्वास्थ्य बेहतर हो, ये हमारी सरकार की जिम्मेदारी है। समाजवादियों की कोशिश होगी कि यूपी के लोगों का स्वास्थ्य और उनकी शिक्षा बेहतर हो।’
सूबे के लखनऊ, सिद्धार्थनगर, मुरादाबाद, फर्रुखाबाद, इटावा, औरैया, हमीरपुर, फैजाबाद, संतकबीरनगर व मऊ जिले में 60 हजार मीट्रिक टन नमक बांटा जाएगा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal