मुंबई। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली के सूरजगढ़ में 500 से अधिक माओवादियों और उनके समर्थकों ने 76 ट्रकों को आग के हवाले कर दिया। साथ ही 3 खुदाई करने वाली मशीनों और एक दोपहिया गाड़ी में भी आग लगाई।
सूचना के अनुसार गाड़ियों के ड्राइवरों के साथ मारपीट भी की गई। माओवादी इस इलाक़े में खनन का विरोध कर रहे थे। अब तक की महाराष्ट्र में इस तरह की सबसे बड़ी वारदात है।
ट्रांसपोर्टरों को इस कारण करोड़ों का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। एक ठेकेदार संतोष अग्रवाल ने दावा किया उनके 58 ट्रकों में से 11 को आग के हवाले कर दिया गया, जबकि शेष क्षतिग्रस्त हैं।
महाराष्ट्र का गढ़चिरौली जिला विदर्भ क्षेत्र में आता है। यह इलाका आंध्र प्रदेश (अब तेलंगाना) की सीमा से सटा हुआ है। इस इलाके में माओवादियों की गतिविधियां चलती रहती हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal