Thursday , December 5 2024

8 साल बाद ‘नामकरण’ में रीमा लागू करेंगी कमबैक

Reema Lagoo finalदिग्गज अभिनेत्री रीमा लागू भारतीय सिनेमा की सबसे पसंदीदा मां रही हैं। बतौर अभिनेत्री अपने सफर में उन्होंने बहुत सारी हिंदी फिल्मों के साथ स्थानीय भाषाओं की फिल्में और कई टेलिविजन धारावाहिक भी किए हैं। पिछले 8 सालों से रीमा अपनी फिल्मों पर ही पूरा ध्यान दे रही थीं लेकिन अब स्टार प्लस पर महेश भट्ट के शो नामकरण से वह टेलिविजन पर वापसी कर रही हैं।

टेलिविजन पर अपने पहले के कामों को लेकर उत्साहित रीमा ने कहा, ‘‘टेलिविजन पर सफर हमेशा ही सुखद और शानदार रहा है और इस बार यह सफर भट्ट साहब के साथ हो रहा है, मुझे इस बात की खुशी है। मैं नामकरण का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं। यह एक अनूठी लड़की अवनि की कहानी है जो बुरी से बुरी परिस्थिति में उम्मीद का दामन नहीं छोड़ती। जब भट्ट साहब ने मुझे यह कहानी सुनाई तो मुझे बहुत पसंद आई और मैं समझ गई कि वह भारतीय टेलिविजन पर कुछ अलग और नई चीज पेश करने वाले हैं।’’ नामकरण एक हंसमुख बच्ची अवनि के सफर की कहानी है जो समाज के दायरों पर सवाल खडे़ करती है। अवनि की जिंदगी में ‘सामान्य परिवार’ की कमी उसके भीतर ताकत भरती है जो उसे अपनी उम्र के बच्चों से अलग खड़ा करती है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com