Monday , January 6 2025
82वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स, भारत की फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट, गोल्डन ग्लोब में भारत का प्रदर्शन, फ्रांस की फिल्म एमिलिया पेरेज, Golden Globe Awards 2025, All We Imagine as Light India, France's Emilia Perez Wins, Golden Globe Best Director 2025, भारत की फिल्म गोल्डन ग्लोब से चूकी, ऑल वी इमेजिन एज लाइट का प्रदर्शन, नॉन-इंग्लिश कैटेगरी में एमिलिया पेरेज, Golden Globe 2025 India Update, Emilia Perez Wins Non-English Film, Brady Corbet Best Director Award, #GoldenGlobe2025, #AllWeImagineAsLight, #IndianCinema, #GoldenGlobeAwards, #EmiliaPerez, #BestDirector2025, #InternationalCinema,
भारत की फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट

82वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स: भारत की ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ रह गई खाली हाथ

कैलिफोर्निया। 82वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में भारत की उम्मीदें उस समय धूमिल हो गईं, जब नॉन-इंग्लिश फिल्म और बेस्ट डायरेक्शन कैटेगरी में नामांकित फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ कोई भी अवॉर्ड जीतने में नाकाम रही।

इस कैटेगरी में भारत की ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ का मुकाबला फ्रांस की फिल्म ‘एमिलिया पेरेज’ से था, जिसने यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड जीता।

बेस्ट डायरेक्टर कैटेगरी में भारतीय फिल्म के निर्देशक के मुकाबले में अमेरिकी निर्देशक ब्रेडी कॉर्बेट को उनकी फिल्म ‘द ब्रूटलिस्ट’ के लिए विजेता घोषित किया गया।

यह पहला मौका था जब ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ को अंतरराष्ट्रीय मंच पर इतनी मान्यता मिली थी। हालांकि फिल्म के लिए यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि थी कि इसे दो प्रमुख कैटेगरी में नामांकन मिला।

फ्रांस की फिल्म ‘एमिलिया पेरेज’ और अमेरिका की ‘द ब्रूटलिस्ट’ ने इस बार गोल्डन ग्लोब्स में अपनी चमक बिखेरी। आलोचकों का कहना है कि भारतीय फिल्मों के लिए अभी भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी पहचान बनाना चुनौतीपूर्ण है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com