Monday , January 6 2025
जल सहेलियां, जल संरक्षण, महाकुंभ 2025, जल संरक्षण कार्यक्रम, बुंदेलखंड जल सहेलियां, प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जल जन जोड़ो अभियान, जल संरक्षण चर्चा, जल संरक्षण महिला समूह, जल सहेलियों की सराहना, Kumbh Mela water conservation, Bundelkhand water conservation, water conservation women group, PM Modi appreciation, CM Yogi Adityanath recognition, जल सहेलियां महाकुंभ में जल संरक्षण पर चर्चा, जल संरक्षण कार्यक्रम महाकुंभ, जल सहेलियों का जल संरक्षण योगदान, जल जन जोड़ो अभियान, जल संरक्षण महिला समूह बुंदेलखंड, Kumbh Mela water conservation discussion, Bundelkhand women water conservation,
जल संरक्षण की मिसाल बनी जल सहेलियां

जल संरक्षण की मिसाल बनीं जल सहेलियां महाकुंभ में साझा करेंगी अपने अनुभव

प्रयागराज। प्रयागराज महाकुंभ में जहां आध्यात्मिकता और परंपराओं का अद्भुत संगम हो रहा है, वहीं जल संरक्षण जैसे सामाजिक और पर्यावरणीय मुद्दों पर भी गंभीर चर्चा हो रही है। महाकुंभ के आयोजन में मकर संक्रांति के स्नान के बाद जल संरक्षण पर एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में देशभर के विभिन्न सामाजिक और गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। विशेष रूप से बुंदेलखंड की जल सहेलियां जल संरक्षण के क्षेत्र में अपने अनुभव साझा करेंगी।

जल सहेलियों का समूह बुंदेलखंड में जल संरक्षण के क्षेत्र में अद्वितीय काम कर रहा है। इनका कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात में भी सराहा गया है, और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भी इनको उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जा चुका है। अब ये जल सहेलियां महाकुंभ में जल संरक्षण पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर अपने अनुभव साझा करेंगी और अन्य क्षेत्रों में हो रहे प्रयासों के बारे में भी जानकारी प्राप्त करेंगी।

जल जन जोड़ो अभियान के राष्ट्रीय संयोजक डॉ संजय सिंह ने बताया, “महाकुंभ में जल संरक्षण पर होने वाली इस चर्चा में जल संरक्षण कार्यकर्ताओं और संगठनों के प्रतिनिधि अपने अनुभव साझा करेंगे। बुंदेलखंड की जल सहेलियां इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगी और जल संरक्षण के महत्व को उजागर करेंगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com