Tuesday , January 7 2025
8GB RAM वाले इन 5 स्मार्टफोन्स को दुनियाभर के यूजर्स कर रहे हैं पसंद

8GB RAM वाले इन 5 स्मार्टफोन्स को दुनियाभर के यूजर्स कर रहे हैं पसंद

हम आपके लिए 5 ऐसे स्मार्टफोन्स लेकर आए हैं जिन्हें दुनियाभर के यूजर्स पसंद कर रहे हैं। इस साल लॉन्च हुए इन स्मार्टफोन्स में कई नए फीचर्स दिए गए हैं। इनकी शानदार डिजाइन और बेहतरीन परफॉर्मेंस आपको पसंद आ सकती है। तो जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के नाम, फीचर्स और कीमत के बारे में।8GB RAM वाले इन 5 स्मार्टफोन्स को दुनियाभर के यूजर्स कर रहे हैं पसंद

OPPO Find X

Oppo Find X में 6.42 इंच का फुलएचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2340×1080 पिक्सल्स है। फोन की स्क्रीन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 93 फीसदी है। डिवाइस ColorOS बेस्ड एंड्रॉयड ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। पॉवर के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट लगा है। फोन में 8जीबी की रैम और 256जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन में 20 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा लगा है। इस दोनों ही सेंसर का अपर्चर f/2.0 है। वहीं, इसके फ्रंट में 25 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है, जिसका अपर्चर f/2.0 है। फोन में 3730 एमएएच की बैटरी लगी है। फोन में VOOC फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Vivo Nex S

वीवो Nex S में 6.59 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर AMOLED डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 2316×1080 पिक्सल है। फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 91.24 फीसदी है। जबकि, इसका एस्पेक्ट रेशियो 19.3:9 है। फोन के रियर में 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। जबकि इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। डिवाइस में स्नैपड्रैगन 845 का चिपसेट लगा है। फोन में 8जीबी की रैम और 256जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है। वीवो Nex S में 4,000 एमएएच की बैटरी है।

OnePlus 6

वनप्लस 6 में 6.28 इंच का डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2280×1080 पिक्सल्स है। फोन का एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 का है। फोन में फोटोग्राफी के लिए 20 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रगन 845 ओक्टा कोर प्रोसेसर पर रन करता है। फोन 6/8/ जीबी रैम और 64/128/256 जीबी स्टोरेज के तीन वैरियंट में उपलब्ध है। फोन में 3300 एमएएच की बैटरी है। वनप्लस 6 के बेस वैरियंट की कीमत 34,999 रुपये है।

ASUS ZenFone 5Z

आसुस जेनफोन 5Z में 6.2 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस प्लस डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 2246 x 1080 पिक्सल्स है। फोन का एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 का चिपसेट लगा है और यह एंड्रॉयड ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 6 और 8 जीबी रैम का विकल्प मिलता है। फोन 64, 128 और 256 जीबी स्टोरेज के तीन वैरियंट में उपलब्ध है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 2टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 12 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। जबकि, इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। फोन में पॉवर के लिए 3300 एमएएच की बैटरी लगी है।

Asus ROG Phone

आसुस ROG Phone में 6 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन्स 2160×1080 पिक्सल्स है। फोन का एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में 2.96GHz का ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर लगा है। फोन में ग्राफिक्स के लिए जीपीयू क्वालकॉम एड्रिनो 630 लगा है। फोन में 8 जीबी की रैम है। फोन 128 जीबी और 512 जीबी के दो वैरियंट में पेश किया गया है। फोन में 12 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। जबकि इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन फास्ट चाजिंग को भी स्पोर्ट करता है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com