Saturday , December 21 2024
रूस कजान हमला, ड्रोन अटैक रूस, यूक्रेन रूस संघर्ष, कजान एयरपोर्ट बंद, रूस ताजा खबर, रूस पर ड्रोन हमला, Russia Kazan attack, drone strike in Russia, Ukraine Russia conflict, Kazan airport closed, Russia news today, drone attack Russia, कजान में ड्रोन हमला, रूस पर हमला, कजान में 9/11 जैसा हमला, रूस यूक्रेन लड़ाई, Drone attack in Kazan, attack on Russia, 9/11 style attack in Russia, Russia Ukraine war,
कजान पर यूक्रेन का हमला

रूस के कजान में 9/11 जैसा हमला: यूक्रेन के 8 ड्रोन अटैक

कजान, रूस की राजधानी मॉस्को से 720 किलोमीटर दूर स्थित है। यह हमला 9/11 के अमेरिकी हमलों जैसा माना जा रहा है। हालांकि, अब तक किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है। सोशल मीडिया पर हमले के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें ड्रोन इमारतों से टकराते नजर आ रहे हैं।

एयरपोर्ट बंद: सुरक्षा कारणों से कजान एयरपोर्ट समेत अन्य दो प्रमुख एयरपोर्ट्स पर उड़ानों को रोक दिया गया।

वीडियो वायरल: ड्रोन हमले के दृश्य सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे हैं। इनमें से दो वीडियो की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें इमारतों को नुकसान होते देखा जा सकता है।

स्थानीय प्रशासन: कजान में प्रशासन ने इमरजेंसी सेवाओं को तैनात कर दिया है। राहत और बचाव कार्य जारी है।

यह हमला रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष का हिस्सा है। शुक्रवार को यूक्रेन ने रूस के कुर्क बॉर्डर पर मिसाइल हमले किए थे, जिसमें छह लोगों की मौत हुई थी। इसके तुरंत बाद रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर पलटवार किया।

रूस पर यह चार महीने में दूसरी बार बड़ा हमला हुआ है। इससे पहले सारातोव शहर में एक 38 मंजिला इमारत वोल्गा स्काई पर ड्रोन हमला किया गया था। उस हमले में चार लोग घायल हुए थे।

इस हमले को अमेरिका में हुए 9/11 के आतंकवादी हमलों से जोड़ा जा रहा है। 11 सितंबर 2001 को आतंकियों ने चार प्लेन हाईजैक कर अमेरिका के महत्वपूर्ण भवनों को निशाना बनाया था। इन हमलों में करीब 3000 लोग मारे गए थे।

यूरोपीय यूनियन: यूरोपीय यूनियन की चीफ उर्सुला वॉन डेर लेयन ने इस घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए सभी पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

जर्मनी: जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज ने कहा है कि वह पुतिन से बातचीत के जरिए जंग खत्म करने की कोशिश करेंगे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com