जयपुर। इस साल हज के मुकदृदस सफर पर जाने वाले देश के हाजियों में से 950 हाजी सउदी अरब के मदीना मुनववरा स्थित सैयद अहमद हबीब रूबात में ठहराए जाएंगे। इन सभी हाजी को सउदी नाजिर की ओर से नियुक्त टोंक नवाब साहबजादा अमानत अली खान एवं साहबजादा मोहम्मद रफीक और प्रतिनिधि साहबजादा राहील खान ने इन हाजियों को इन रुबात के प्रमाण पत्र वितरित किए जा रहे रहे हैं।
बुधवार को इदगाह स्थित वन वीहार कालोनी में नवाब साहब की हवेली में रुबात प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। पहले चरण में टोंक में लगभग 125 हाजियों समेत जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, झुंझुनूं, सीकर, कोटा, बीकानेर, जोधपुर, सवाईमाधोपुर, नागौर, चितौड़गढ़, चूरू, बूंदी, बारां, जैसलमेर, उदयपुर, पाली, करौली और दौसा समेत विभिन्न जिलों के हाजियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इसके अलावा तेलंगाना, मध्य प्रदेश, बिहार, दिल्ली, झारखंड, केरल करनाटक, महाराष्ट्र के हाजियों को भी टोंक रुबात के प्रमाण पत्र प्रदान किए जा रहे हैं। अमानत अली खान ने बताया कि प्रमाण पत्र के आधार पर यहां पर सभी 950 हाजी मदीना मुनव्वरा स्थित सैयद अहमद हबीब रुबात में हज के दौरान मदीना मुनव्वरा प्रवास के दौरान निशुल्क ठहरेंगे। इन सभी हाजियों को हज कमेटी की ओर से जारी अलाटमेंट सर्टिफिकेट दिए गए।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal