Friday , January 3 2025

मध्प्रदेश:वोटिंग से पहले सीएम शिवराज ने की नर्मदा पूजा, पत्नी साधना और बेटे भी रहे साथ

 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले के बुधनी विधानसभा क्षेत्र के जैत गांव में अपने परिवार के सदस्यों के साथ मतदान किया. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर राज्य में सरकार बनाने का भरोसा जताया. चौहान ने बुधवार सुबह अपने गृह ग्राम जैत में पूजा-अर्चना की और उसके बाद परिवार के सदस्यों के साथ मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे. चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह और बेटे कुणाल और कार्तिकेय ने मतदान किया.

मतदान के बाद चौहान ने प्रदेश वासियों से मतदान की अपील करते हुए कहा, “यह चुनाव प्रदेश के भविष्य का चुनाव है, इसलिए सभी लोग मतदान अवश्य करें.”

शिवराज सिंह चौहान ने भरोसा जताया कि भाजपा एक बार फिर बहुमत हासिल कर सरकार बनाएगी. बुधनी में चौहान का मुकाबला कांग्रेस के उम्मीदवार अरुण यादव से हैं.

उम्मीदवार
वर्ष 2013 के विधान-सभा चुनाव के 2583 उम्मीदवारों की तुलना में इस बार 2899 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें 2644 पुरूष 250 महिला और 5 थर्ड जेंडर है. सबसे अधिक 34 मेहगांव (भिण्ड) और सबसे कम 4 गुन्नौर (पन्ना) में है. चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों में 25-30 आयु वर्ग के 345, 31-40 आयु के 802, 41-50 आयु के 932, 51-60 आयु के 532, 61-70 आयु के 247 और 71 से ज्यादा उम्र के 41 है. सबसे अधिक उम्र 89 वर्ष के खांगर निर्भय सिंह है, जो सिलवानी (रायसेन) से चुनाव मैदान में है. चुनाव लड़ने की निर्धारित न्यूनतम आयु सीमा 25 साल है. इस आयु के लगभग 40 उम्मीदवार मैदान में उतरे है.

मध्यप्रदेश की इन VIP सीटों पर है सबकी नजर

बुधनी- (शिवराज सिंह चौहान-अरुण यादव)
इंदौर- 3 (आकाश विजयवर्गीय – अश्विन जोशी)
होशंगाबाद- (सीताशरण शर्मा – सरताज सिंह)
गोविंदपुरा- (बाबूलाल गौर की बहु कृष्णा गौर – गिरीश शर्मा)
दतिया- नरोत्तम मिश्रा, जनसंपर्क मंत्री
खुरई- भूपेंद्र सिंह गृहमंत्री
रहली- गोपाल भार्गव – पंचायत मंत्री
दमोह- वित्तमंत्री जयंत मलैया
राजनगर- कांग्रेस के बागी सत्यव्रत चतुर्वेदी का बेटा नितिन चतुर्वेदी
ग्वालियर- जयभान सिंह पवैया – उच्चशिक्षा मंत्री
भितरवार- अनूप मिश्रा (अटल जी के भांजा)
भोजपुर- (सुरेंद्र पट्वा – सुरेश पचौरी)
राऊ- (जीतू पटवारी – मधू वर्मा)
चुरहट- (अजय सिंह नेता प्रतिपक्ष – शारदेन्दु तिवारी)
वारा-सिवनी- संजय सिंह (शिवराज सिंह का साला)
पवई- कांग्रेस प्रवक्ता मुकेश नायक
शमशबाद- राजश्री सिंह – ज्योत्सना यादव (एकमात्र मंत्री जिसने खुद पत्र लिखकर चुनाव नही लड़ने का ऐलान किया था )
राघौगढ़- जयवर्धन सिंह (दिग्विजय सिंह का बेटा)
चाचौड़ा- लक्ष्मण सिंह – ममता मीणा
टिमरनी- चाचा भतीजे (संजय शाह बीजेपी – अभिजीत शाह कांग्रेस)

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com