Friday , January 3 2025

बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को मिला नया चेयरमैन, जानिए कौन हैं ये

 बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद परिवर्तन के दौर से गुजर रहे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को नया चेयरमैन मिल गया है. इर्ल एडिंग्स को बुधवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) का नया चेयरमैन चुन लिया गया है. एडिंग्स ऑस्ट्रेलिया के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल चुके हैं और नार्थ मेलबर्न की प्रीमियर क्रिकेट के अध्यक्ष रह चुके हैं. हाल ही में डेविड पीवर ने चैयरमेन के पद से इस्तीफा दे दिया था. इससे पहले एडिंग्स सीए की ही उपाध्यक्ष रह चुके हैं और पीवर के पद छोड़ने के बाद उन्हें ही अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया गया था.

एडिंग्स ने 2008 में सीए के निदेशक का पद संभाला था और वह ऑडिट और रिस्क के सदस्य रहे हैं. साथ ही वह पीपुल एंड कल्चर कमेटी के सदस्य भी थे. साथ ही वह बीते 18 महीनों से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बैठकों में भी वैकल्पिक निदेशक के तौर पर हिस्सा ले रहे हैं.  सीए के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड, कोच डेरेन लीमैन और टीम परफोर्मेंस प्रमुख पैट होवार्ड को इस प्रकरण के बाद अपने पद गंवाने पड़े थे लेकिन पीवर काफी समय तक तक बोर्ड से जुड़े रहे थे.

एडिंग्स 2019 में होने वाली सीए की वार्षिक आम बैठक तक चेयरमैन के पद पर बने रहेंगे. एडिंग्स ने एक बयान में कहा, “ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट काफी मशहूर है इसका कारण खेल के प्रति लोगों, प्रशंसकों, और पूरे देश में फैले हजारों वोलेंटियर्स की प्रतिबद्धता है. मैं इस पद को हासिल कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मेरी कोशिश होगी कि मैं क्रिकेट को इस देश में और मजबूत कर सकूं और इसे ऐसा खेल बना सकूं जिस पर हम सभी को गर्व हो.”

यह टीम मिली है एडिंग्स को
एडिंग्स को निदेशक जैकी हे, जॉन हार्नडेन एएम, मिशेल ट्रेडेनिक, मिशेल कास्प्रोविच, पाउल ग्रीन और डॉ लाचलान हेंडरसन का साथ मिलेगा. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के पूर्व अध्यक्ष डेविड पीवर बॉल टेम्परिंग विवाद के कारण बेहद दबाव का सामना कर रहे थे और उन्होंने इसी महीने के पहले सप्ताह में पद छोड़ दिया. इस प्रकरण के कारण पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ, उप कप्तान डेविड वार्नर और कैनरम बेनक्राफ्ट पर प्रतिबंध लगे जबकि कई आला अधिकारियों को पद छोड़ने पड़े थे. पीवर को पिछले महीने ही तीन साल के नए कार्यकाल के लिए पद पर चुना गया था. 

इस वजह से हटना पड़ा था पीवर को
पीवर के चयन के एक दिन बाद हालांकि धोखाधड़ी प्रकरण में स्वतंत्र समीक्षा रिपोर्ट आई थी जिसमें संचालन संस्था को फटकार लगाई गई थी. इसके बाद खुलासा हुआ कि सीए द्वारा नियुक्त समिति की रिपोर्ट को देश के राज्यों से छिपाकर रखा गया जिन्होंने अध्यक्ष पद पर पीवर का पुन: चयन किया. इस खुलासे के बाद से पीवर के इस्तीफे की मांग होने लगी थी.

बॉल टेम्परिंग मामले में सजा को जारी रखा सीए ने
हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया निवेदन किया था कि बॉल टेम्परिंग मामले में स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और कैमरन बेनक्राफ्ट पर लगा प्रतिबंध घटाने पर पुनर्विचार किया जाए जिसके बाद सीए ने प्रतिबंध जारी रखने का फैसला किया था. दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में भूमिका के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस साल मार्च में तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ और उप कप्तान डेविड वार्नर को एक साल के लिए अंतरराष्ट्रीय और राज्य क्रिकेट से प्रतिबंधित किया था जबकि बेनक्राफ्ट को नौ महीने के निलंबन की सजा दी थी.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com