बिहार में नीतीश कुमार से सुशासन के दावे की एकबार फिर पोल खुल गई है। राजधानी में हथियारबंद बदमाशों ने नीतीश कुमार के सुशासन के दावे को धता बताते हुए खुलेआम हाईकोर्ट के वकील की गोली मारकर हत्या कर दी। पूरा मामला आज सुबह राजधानी पटना के राजवंशी नगर इलाके की है। यहां, अपराधियों ने पटना हाईकोर्ट के वकील जितेंद्र कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली लगने से वकील की मौके पर ही मौत हो गयी। अपराधियों इस घटना को अंजाम उस वक्त दिया जब जितेंद्र कुमार हाईकोर्ट जा रहे थे।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है। इसके साथ ही पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि जितेंद्र के हत्या के पीछे जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है। वहीं, राजधानी पटना के पॉश इलाके में हुई इस घटना के बाद लोग दहशत में हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal