Friday , January 3 2025

तीन दिन की छुट्टियां मनाने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दतिया में मां पीताम्बरा के भी दर्शन किए

11 दिसंबर को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आने हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आराम फरमा रहे हैं। वो परिवार के साथ छुट्टी मनाने बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व पहुंचे हुए हैं। यहां उनकी एक तस्वीर सामने आई है। जिसमें सीएम शिवराज सिंह धूप में पराठे सेंकते नजर आ रहे हैं। वहीं साथ में पत्नी साधना सिंह भी उनका हाथ बंटाते नजर आ रही है। इससे पहले भी बांधवगढ़ से उनकी तस्वीरें सामने आईं थीं। जब वो आम आदमियों के साथ बैठे नजर आ रहे थे।

यहां भी सीएम शिवराज सिंह ने एक बार फिर एमपी में भाजपा सरकार बनने का दावा किया। वहीं एग्जिट पोल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि, “मुझसे बड़ा सर्वेयर कोई नहीं हो सकता। मैं दिन-रात जनता के बीच घूमता हूं। पूरे विश्वास के साथ कह रहा हूं कि भारतीय जनता पार्टी ही सरकार बनाएगी।”

बता दें कि विधानसभा चुनावों की थकान मिटाने के लिए सीएम सपरिवार छुट्टियों मनाने बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व गए हुए थे। सीएम ने अपनी छुट्टियों को अच्छा और सुखद बताते हुए कहा कि इस दौरान उन्होंने पेड़ और पत्तियों के साथ टाइगर और चीतल भी देखे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com