Friday , January 3 2025

एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान हार्दिक पांड्या को चोट लग गई थी

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी कमर की चोट से उबरकर अब पूरी तरह से फिट हो गए हैं। पांड्या को रणजी ट्रॉफी के छठे राउंड के लिए बड़ौदा की टीम में शामिल किया गया है। वो 14 दिसंबर से वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई और बड़ौदा के खिलाफ मैच में हिस्सा लें सकते हैं।

टीम इंडिया में हो सकती है पांड्या की वापसी

एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान हार्दिक पांड्या को चोट लग गई थी और इसी वजह से वो पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। यही नहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज में भी पांड्या को बाहर ही रहना पड़ा था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 और टेस्ट सीरीज़ के लिए चुनी गई टीम में भी वो इस चोट के चलते ही अपनी जगह नहीं बना सके थे। हार्दिक फिलहाल चोट से वापसी कर रहे हैं और रणजी मैचों में खेलकर अपनी लय प्राप्त करने की कोशिश करेंगे। अगर वो इन मुकाबलों में रन बनाते हैं और अपनी फिटनेस साबित कर देते हैं, तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जानी वाली वनडे टीम के लिए भारतीय टीम में चुना जा सकता है। 

ऐसा रहा है बड़ौदा का रणजी ट्रॉफी सीजन

बड़ौदा ने अपने पिछले मैच में छत्तीसगढ़ को हराया था। हार्दिक पांड्या के टीम में शामिल होने से निश्चित तौर पर उनकी टीम और मजबूत हो जाएगी। इस रणजी सीजन में बड़ौदा ने अभी तक 5 मैच खेले हैं, जिसमें 3 ड्रॉ रहे हैं, 1 मैच में उसने जीत हासिल की है तो एक मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। ग्रुप ए में बड़ौदा की टीम अभी तीसरे स्थान पर है। पांड्या को बाबाशफी पठान की जगह टीम में शामिल किया गया है। उनके अलावा विस्फोटक बल्लेबाज यूसुफ पठान भी बड़ौदा की टीम का हिस्सा होंगे।

बड़ौदा की पूरी टीम इस प्रकार है:

केदार देवधर (कप्तान), आदित्य वाघमोडे, विष्णु सोलंकी, यूसुफ पठान, स्वप्निल सिंह, भार्गव भट्ट, सोएब ताई, ऋषि आरोथे, लुकमान मेरिवाला, शिवालिक शर्मा, मितेश पटेल, धीरेन मिस्त्री, सोपारिया, प्रत्युष कुमार और हार्दिक पांड्या।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com