Friday , January 3 2025

पिछले महीने एक व्हिस्लब्लोअर ने दस्तावेज के साथ सेबी से संपर्क किया

 बाजार नियामक सेबी ने बुधवार को कहा कि वह दिलीप सांघवी की अगुवाई वाले सन फॉर्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज के खिलाफ एक व्हिसलब्लोअर की शिकायत की जांच कर रहा है। पिछले महीने एक व्हिस्लब्लोअर ने दस्तावेज के साथ सेबी से संपर्क किया था। इसमें उसने कंपनी, उसके प्रवर्तक सांघवी और अन्य के खिलाफ कई अनियमितताओं का आरोप लगाया था।

सेबी के चेयरमैन अजय त्यागी ने नियामक की निदेशक मंडल की बैठक में बताया, “व्हिस्लब्लोअर से हमें एक शिकायत मिली है, जिसकी हम जांच कर रहे हैं। मुझे कुछ और नहीं कहना है।”

सूत्रों ने पिछले महीने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया था कि सेबी सन फार्मा के खिलाफ अंदरूनी व्यापारिक मामला दोबारा खोल सकता है। साथ ही इसके कुछ प्रमोटरों और अन्य संस्थाओं की ओर से विदेशों में धन जुटाने में जांच के आरोपों को खारिज कर सकता है।

इस बीच फार्मा फर्म के प्रबंध निदेशक सांघवी ने कहा कि उनसे व्हिस्लब्लोअर के शिकायत के बारे में सेबी की ओर से अब तक कोई पूछताछ नहीं की गई है। सांघवी ने कहा कि हम सन फार्मा में कॉर्पोरेट शासन के उच्चतम स्तर का पालन कर रहे हैं। अगस्त 2017 में सन फार्मास्युटिकल, सांघवी और नौ अन्य ने 18 लाख रुपये के भुगतान के आरोपों के निपटारे के लिए एक अंदरूनी व्यापारिक जांच तय की। हालांकि, रिपोर्ट में कहा गया है कि नियामक मामले को फिर से खोल सकता है। अगस्त 2017 में नियामक ने अंदरूनी व्यापारिक मामले के डिटेल का खुलासा नहीं किया था।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com