Friday , January 3 2025

अपने एक दिवसीय दौरे पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायबरेली और प्रयागराज पहुंच रहे हैं

अपने एक दिवसीय दौरे पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायबरेली और प्रयागराज पहुंच रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सोनिया गांधी के गढ़ में वो करीब 11,00 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे. यही नहीं, पीएम मोदी आधुनिक रेल कोच कारखाने और 558 करोड़ रुपये की लागत से बने रायबरेली-बांदा हाइवे का भी लोकार्पण करेंगे. हमसफर रेल कोच को हरी झंडी दिखाने के साथ ही इस प्रॉजेक्ट को मोदी सरकार अपनी फ्लैगशिप स्कीम मेक इन इंडिया की सफलता के उदाहरण के तौर पर पेश करेगी.

इसके साथ ही वो कुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रयागराज भी जाएंगे, जहां वो साधु-संतों से मुलाकात कर 3 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. यहां से वो अंदावा के संत निरंकारी आश्रम मैदान में लोगों को संबोधित करेंगे. 

क्या है मिनट टू मिनट कार्यक्रम 
पीएम मोदी का रायबरेली दौरा

– सुबह 9.50 बजे रेलकोच हैलीपैड पहुंचेंगे.  
– सुबह 10.00 बजे मॉडर्न रेलकोच फैक्ट्री पहुंचेंगे.  
– सुबह 10.25 बजे तक मॉडर्न रेलकोच फैक्ट्री का निरीक्षण. 
– जहां, रेलकोच में बने कोच को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
– सुबह 10.30 बजे रेलकोच के आवासीय परिसर स्थित रैली स्थल के लिए रवाना होंगे.  
– सुबह 10.35 बजे रैली स्थल पर लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम.
– सुबह 11.25 बजे रैली स्थल से रवानगी.  
– सुबह 11.35 बजे प्रयागराज के लिए प्रस्थान करेंगे. 

पीएम मोदी का प्रयागराज दौरा    

– दोपहर 12:45 बजे प्रधानमंत्री संगम पहुंचेंगे.  
– संगम पर प्रधानमंत्री गंगा पूजन, संतों से मुलाकात करेंगे.
– स्वच्छ कुंभ के मॉडल को देखेंगे. 
– स्थाई मेला कार्यालय स्थित एकीकृत कंट्रोल एवं कमाण्ड सेंटर का उद्घाटन करेंगे. 
– प्रधानमंत्री अक्षयवट को देखने जाएंगे  
– दोपहर 2.45 बजे डीपीएस स्थित हेलीपैड से अंदावा के लिए रवाना होंगे.  
– अंदावा के संत निरंकारी आश्रम मैदान में प्रधानमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे.  
– जनसभा से पहले पीएम कुम्भ के कार्यों पर आधारित और पेंट माई सिटी पर प्रदर्शनी को देखेंगे. 
– ‘मेकिंग ऑफ कुम्भ’ विषय पर एक डॉक्यूमेंट्री भी देखेंगे. 
– यहां वो कई परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे.
– प्रधानमंत्री जनसभा को सम्बोधित करेंगे.
– शाम 4.30 बजे जनसभा के बाद बमरौली एयरपोर्ट पर नवनिर्मित सिविल इंक्लेव का लोकार्पण करेंगे.
– शाम 5.00 बजे प्रधानमंत्री वापस दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com