Friday , January 3 2025

BAN vs WI: शाकिब हसन ने इस मैच के दौरान वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किया

 कप्तान शाकिब अल हसन के ऑलराउंड खेल और लिटन दास के अर्धशतक की मदद से बांग्लादेश ने दूसरे टी-20 मैच में गुरुवार को यहां वेस्टइंडीज को 36 रन से हराया। बांग्लादेश ने इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल की। सीरीज का तीसरा और अंतिम शनिवार को खेला जाएगा।

दास (34 गेंदों पर 60 रन) के टी-20 में दूसरे अर्धशतक तथा शाकिब (नाबाद 42) और महमदुल्लाह (नाबाद 43) के बीच पांचवें विकेट के लिए केवल सात ओवर में 89 रन की अटूट साझेदारी से बांग्लादेश ने चार विकेट पर 211 रन का रिकॉर्ड स्कोर बनाया। बांग्लादेश का अपने घर में टी-20 में अब तक का सर्वाधिक स्कोर है।

शाकिब ने इसके बाद अपनी स्पिन गेंदबाजी का कमाल दिखाया और 21 रन देकर पांच विकेट लिए, जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उनकी इस शानदार गेंदबाजी के सामने वेस्टइंडीज की टीम रॉवमैन पावेल के 50 रन के बावजूद 19.2 ओवर में 175 रन पर सिमट गई। शाकिब को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। वेस्टइंडीज ने पहला मैच सोमवार को आठ विकेट से जीता था।

शाकिब हसन ने इस मैच के दौरान वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। शाकिब किसी भी इंटरनेशनल मैच में 40 से अधिक रन और 5 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी है। उनसे पहले और कोई खिलाड़ी ऐसा नहीं कर सका था। सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच 22 दिसंबर को खेला जाएगा। इससे पहले वेस्टइंडीज ने पहला टी20 मैच आठ विकेट से जीता था।

 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com