हाल ही में अखाड़ा परिषद से निष्काषित बेहद चर्चित गोल्डेन बाबा को कल देर रात प्रयागराज पुलिस ने हिरासत में लिया है। गोल्डेन बाबा पर एक सिपाही को धमकी देने का आरोप है। इस मामले में प्रयागराज के दारागंज थाना में केस भी दर्ज है।
सिपाही को धमकी देने के मामले में आरोपित गोल्डेन बाबा को कल आधी रात के बाद पुलिस ने यमुना बैंक रोड पर मौजगिरी आश्रम के पास से अपनी हिरासत में ले लिया। सिपाही को धमकी देने के मामले में बाबा के साथ उनके तीन अनुयायियों को भी पकड़कर पुलिस रात दो बजे तक पूछताछ कर रही थी। गोल्डेन बाबा को हिरासत में लिए जाने की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में साधु-संत थाने पर जमा हो गए थे।
कुंभ मेले में डयूटी पर संभल से आया सिपाही सतीश कुमार गोल्डेन बाबा की सुरक्षा में तैनात था। कुछ दिनों पहले गोल्डेन बाबा उसे बिना उच्चाधिकारियों की अनुमति लिए गाजियाबाद ले गए थे। वहां पर सिपाही सतीश ने इसका विरोध किया तो बाबा ने उसे धमकी दी। सिपाही के अनुसार बाबा ने कहा था कि वह उसकी नौकरी खा जाएंगे। प्रयागराज लौटने पर सिपाही ने गोल्डेन बाबा के खिलाफ दारागंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके अलावा मुंडेरा के एक महात्मा ने भी झूंसी थाने में गोल्डेन बाबा के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है।
उनका आरोप है कि गोल्डेन बाबा ने उसे रास्ते में रोककर गाली गलौज की और उनके साथी सोनू ने गला कसकर मारने का प्रयास किया। सहायक पुलिस अधीक्षक (अखाड़ा)आशुतोष मिश्र का कहना है कि गोल्डेन बाबा समेत चार को पकड़कर पूछताछ की जा रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal