प्रदेश में गणतंत्र दिवस सभी जिलों में रंगारंग कार्यक्रम के साथ उत्साह से मनाया गया, लेकिन जो उत्साह बड़वानी में देखने को मिला, उसने गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। जी हां, बड़वानी जिला मुख्यालय पर झंडावंदन किया प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन ने, जो आदिवासी नृत्य के दौरान खुद को डांस करने से रोक नहीं पाए।
स्टेडियम में जब आदिवासी डांस चल रहा था कि वहां मौजूद कुछ कार्यकर्ताओं ने उन्हें भी माला पहनाकर बीच मैदान में ले आए। जब आदिवासी संगीत बजा तो मंत्रीजी भी खुद को थिरकने से रोक नहीं पाए, साथ ही हाथों ने तीर कमान भी थमा ली। इस उत्साह को देखकर वहां मौजूद लोग भी खूब नाचे। गौरतलब है कि आदिवासी बहुल बड़वानी जिले में आदिवासी नृत्य बहुत विख्यात है और ये गृह मंत्री बाला बच्चन का गृह जिला भी है।