लखनऊ,उत्तर प्रदेश। शनिवार को उत्तर प्रदेश सचिवालय सेवा से सेवानिवृत्त होने वाले 21 कार्मिकों को मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने सेवानैवृत्तिक लाभों (सेवानिवृत्त कार्मिकों को पेंशन, उपादान, राशिकारण, अवकाश नकदीकरण व जीपीएफ) से जुड़े आदेशों का भी वितरण किया।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने सेवानिवृत्त कार्मिकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सेवानिवृत्त कार्मिकों के लिए यह दिन अत्यंत महत्वपूर्ण है। आज निष्कलंक व बेदाग सेवा पूरी कर वह सभी देयकों का भुगतान प्राप्त कर रहे हैं। 140 करोड़ लोगों के देश में मात्र 1.5 से 2 करोड़ लोग सरकारी सेवा में है। उन्होंने कहा कि ऐसा मेरा विश्वास है कि सेवानिवृत्त होने के उपरांत वह जो भी कार्य करेंगे, वह अन्य की अपेक्षा बेहतर होगा। सचिवालय सेवा से सेवानिवृत्त कार्मिकों में 01 विशेष सचिव, 02 संयुक्त सचिव, 02 उप सचिव, 01 निजी सचिव, 06 अनुभाग अधिकारी, 04 समीक्षा अधिकारी, 01 विधान भवन रक्षक एवं 04 वरिष्ठ अनुसेवक शामिल थे। इस दौरान प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन के0रवीन्द्र नायक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण, सेवानिवृत्त कार्मिकों के परिजन आदि मौजूद रहे।