लखनऊ उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि प्रदेश के मुख्य कर करेत्तर राजस्व वाले मदों में वित्तीय वर्ष 2024-25 के अगस्त माह में कुल 15969.65 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ है, जबकि वित्तीय वर्ष 2023-24 के अगस्त माह में 14243.82 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ था।
वित्तीय वर्ष 2024-25 के अगस्त माह में गत वर्ष के इसी अवधि की तुलना में 1725.83 करोड़ रूपये अधिक राजस्व प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में माह अगस्त तक कर राजस्व प्राप्ति 109862.15 करोड़ रूपये लक्ष्य के सापेक्ष 84266.15 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ है, जो निर्धारित लक्ष्य का 76.7 प्रतिशत है।
श्री खन्ना ने बताया कि कर राजस्व की मद जीएसटी के अंतर्गत माह अगस्त 2024 में कुल 6228.82 करोड़ रूपये की राजस्व प्राप्ति हुई है, जो माह अगस्त में राजस्व प्राप्ति के लक्ष्य 8428.45 करोड़ रूपये के सापेक्ष 73.9 प्रतिशत है। जबकि गत वर्ष अगस्त माह में प्राप्ति 5425.21 करोड़ रूपये थी। इस मद के अंतर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष के माह अगस्त तक राजस्व प्राप्ति के लक्ष्य 48154.25 करोड़ रूपये के सापेक्ष 34691.13 करोड़ रूपये की प्राप्ति हुई है, जो निर्धारित लक्ष्य का 72 प्रतिशत है।
इसी प्रकार वैट के अंतर्गत माह अगस्त, 2024 में 2659.47 करोड़ रूपये की राजस्व प्राप्ति हुई है, जो अगस्त माह के निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष 77.6 प्रतिशत है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में अगस्त माह तक वैट के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य 16295.54 करोड़ रूपये के सापेक्ष 11977.21 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ है, जो लक्ष्य का 73.5 प्रतिशत है।
वित्त मंत्री ने बताया कि कर राजस्व के अंतर्गत आबकारी मद में माह अगस्त 2024 में 3580.51 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ है, जो निर्धारित लक्ष्य का 87.3 प्रतिशत है। आबकारी मद के अंतर्गत गत वर्ष अगस्त माह में प्राप्ति 2980.47 करोड़ रूपये थी। उन्होंने बताया कि आबकारी मद के अंतर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष में अगस्त माह तक राजस्व प्राप्ति के निर्धारित लक्ष्य 22900 करोड़ रूपये के सापेक्ष 19317.62 करोड़ रूपये की प्राप्ति हुई है, जो निर्धारित लक्ष्य का 84.4 प्रतिशत है।
स्टाम्प तथा निबंधन के अंतर्गत माह अगस्त, 2024 में राजस्व प्राप्ति 2477.38 करोड़ रूपये थी, जो माह अगस्त में राजस्व प्राप्ति के लक्ष्य का 88.5 प्रतिशत है। इस मद के अंतर्गत गत वर्ष अगस्त माह में राजस्व प्राप्ति 2427.52 करोड़ रूपये थी। उन्होंने बताया कि स्टांप तथा निबंधन मद के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में अगस्त माह तक राजस्व प्राप्ति के निर्धारित लक्ष्य 14852 करोड़ रूपये के सापेक्ष 12655.11 करोड़ रूपये की प्राप्ति हुई है, जो निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष 85.2 प्रतिशत है।
वित्त मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार के राजस्व प्राप्ति की मद परिवहन के अंतर्गत माह अगस्त, 2024 में 775.11 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ है, जो अगस्त माह में निर्धारित लक्ष्य का 85 प्रतिशत है। इस मद के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में अगस्त माह तक राजस्व प्राप्ति के निर्धारित लक्ष्य 4908.11 करोड़ रूपये के सापेक्ष 4645.90 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ है, जो निर्धारित लक्ष्य का 94.7 प्रतिशत है। इसी प्रकार करेत्तर राजस्व की प्रमुख मद भूतत्व एवं खनिकर्म के अंतर्गत माह अगस्त, 2024 में प्राप्ति 248.36 करोड़ रूपये है, जो माह अगस्त में निर्धारित लक्ष्य का 82.1 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि इस मद के अंतर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष में अगस्त माह तक राजस्व प्राप्ति के निर्धारित लक्ष्य 1842.50 करोड़ रूपये के सापेक्ष 1423.66 करोड़ रूपये की प्राप्ति हुई है, जो निर्धारित लक्ष्य का 77.3 प्रतिशत है।
YOU MAY ALSO READ: शिक्षक दिवस पर बीबीडी ने किया शिक्षको को सम्मानित