बिजनौर | शहर की नई बस्ती में आज उस समय हड़कम्प मच गया, जब एक व्यक्ति को भिखारी ने भीख न देने पर गुस्से में चाकू मार दिया | घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है | पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है |
मालूम हो कि, मौहल्ला नई बस्ती में शनिवार को इसी मौहल्ले के नईम (45) पुत्र रईस इलैक्ट्रिक के पास एक भिखारी पहुंचा तथा भीख मांगने लगा | बताया गया कि नईम ने भिखारी को पैसे दे दिए, इसके बाद भिखारी ने पास खड़ी महिला से भीख मांगी तो उसने मना कर दिया तथा वहां से जाने को कहा | भिखारी महिला को तंग करने लगा तथा जबरन भीख मांगने लगा। महिला को परेशान देख नईम ने भिखारी को डांट दिया। जिस पर भिखारी ने गाली गलौज करते हुए नईम के पेट में चाकू मार दिया | नईम के चाकू लगते ही भीड़ लग गई। जिसके बाद लोगों ने भिखारी को पकड़कर पुलिस को बुला लिया | नईम को घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहाँ डाक्टरों ने ईलाज शुरू कर दिया है | शहर कोतवाल उदय प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है |