लखनऊ। यूपी में एक बार फिर मानसून ने अपना रुख बदल लिया है। लखनऊ में लगातार तेज बारिश हो रही है। दोपहर में एकाएक अंधेरा हो गया, वही तेज बारिश से लखनऊ के कई इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो गयी। वही कई निचले इलाकों में एक-एक फीट तक जलभराव हो गया। जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में आगामी 4 से 5 दिनों तक भारी बारिश की आशंका जताई है।
भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया येलो और ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, बस्ती, गोंडा, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मधुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया।
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़ एवं आसपास इलाकों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई जा रही है ।
YOU MAY ALSO READ: स्वस्थ शरीर ही समर्थ समाज और सशक्त राष्ट्र की परिकल्पना को साकार कर सकता है : मुख्यमंत्री योगी